डेटिंग सेंटर खोल गर्लफ्रेंड उपलब्ध कराने के नाम पर ठगी में 16 अरेस्ट, जादवपुर व कसबा में पुलिस ने की छापेमारी
गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वे रोजाना सैकड़ों लोगों के मोबाइल फोन पर गर्लफ्रेंड बनाकर अपना अकेलापन दूर करने का मैसेज भेजते थे. जो व्यक्ति मोबाइल नंबर पर संपर्क करता था.
कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : अकेलेपन के शिकार लोगों को टार्गेट कर उन्हें महिला मित्र से दोस्ती कराने का झांसा देकर मोटी रकम ठगनेवाले गिरोह की 10 महिलाओं समेत 16 सदस्यों को लालबाजार के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) की टीम ने गिरफ्तार किया है. इनमें कौशिक भौमिक, सागर पात्र व सैलाप माइति गिरोह को चलाने वाले तीन मालिक भी शामिल हैं. सभी आरोपियों को अलीपुर कोर्ट में पेश करने पर मालिक समेत छह पुरुषों को आठ अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया, जबकि 10 महिलाओं को जमानत पर रिहा कर दिया गया.
कैसे हुआ खुलासा
पुलिस को खबर मिली थी कि जादवपुर में एक ठिकाने पर गुप्त तरीके से डेटिंग सेंटर खोलकर विदेशी नागरिकों को ठगा जा रहा है. इस जानकारी के बाद लालबाजार की एआरएस की टीम जादवपुर के पोद्दार नगर में सोमवार शाम को रेड किया. इस दौरान वहां से चार महिलाएं व एक पुरुष को पकड़ा गया. इन लोगों ने बताया कि इनका एक ठिकाना कसबा में भी है. इसके बाद इन्हें साथ लेकर पुलिस की टीम कसबा के केएन सेन रोड पहुंची. वहां भी छह महिलाओं व दो पुरुषों को पकड़ा गया. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर बाइपास में एक मॉल के पास से गिरोह के तीन मालिकों को भी पकड़ा गया.
Also Read: भ्रष्टाचार से हासिल 100 करोड़ रुपये लंदन में रुसी माॅडल के खाते में भेजे, इडी के जांच दायरे में एक प्रभावशाली
एक व्यक्ति से 40 से 50 हजार रुपये वसूलते थे.
गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वे रोजाना सैकड़ों लोगों के मोबाइल फोन पर गर्लफ्रेंड बनाकर अपना अकेलापन दूर करने का मैसेज भेजते थे. जो व्यक्ति मोबाइल नंबर पर संपर्क करता था, यह गिरोह उनसे पहले रजिस्ट्रेशन शुल्क इसके बाद गर्लफ्रेंड से अकेले में मिलने के पहले मेडिकल शुल्क, फिर गर्लफ्रेंड जितनी देर उसके पास रहेगी, उसका शुल्क लेने के बाद जिस होटल में वे मिलेंगे, उस होटल में कमरा बुकिंग शुल्क के तौर पर एक व्यक्ति से 40 से 50 हजार रुपये वसूलते थे.
Also Read: कलकत्ता हाइकोर्ट ने अभिषेक बनर्जी के भाजपा नेताओं के घर का घेराव कार्यक्रम किया रद्द
रुपये लेने के बाद बंद कर देते थे संपर्क करना
पुलिस सूत्र बताते हैं कि जो भी व्यक्ति इस गिरोह के झांसे में फंसकर इन्हें रुपये देकर होटल में मिलने पहुंचता था, तो वहां कोई मौजूद नहीं रहता था. इसके बाद यह गिरोह उस व्यक्ति से संपर्क करना बंद कर देता था. सिर्फ कोलकाता में नहीं, यह गिरोह देशभर के विभिन्न राज्यों व शहरों में रहनेवाले लोगों के मोबाइल फोन में यह मैसेज भेजता था. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
Also Read: विधानसभा : मणिपुर हिंसा पर बयान दें प्रधानमंत्री, बोली मुख्यमंत्री ममता बनर्जी