कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में बड़े स्तर पर मिली जीत के बाद तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने 21 जुलाई को शहीदों की याद में आयोजित जनसभा को ””सम्मान दिवस”” के रूप में मनाने का आह्वान किया है. इसमें शामिल होने के लिए काफी पहले से ही दूर-दराज के जिलों से तृणमूल कार्यकर्ताओं और समर्थकों का शहर में आना शुरू हो गया है. इस बीच 21 जुलाई को होनेवाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए कोलकाता पुलिस की तरफ से भी बड़े स्तर पर सुरक्षा की तैयारी है. सड़क से लेकर जल मार्ग तक पुलिस की सख्त निगरानी रहेगी.
लालबाजार सूत्र बताते हैं कि धर्मतला परिसर में तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी है. इसमें पांच हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे. कुल 31 डिप्टी कमिश्नर रैंक के अधिकारी, आठ ज्वाइंट कमिश्नर रैंक के अधिकारी, 80 असिस्टेंट कमिश्नर रैंक के अधिकारी के अलावा 150 से अधिक इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी तैनात रहेंगे. स्पेशल कमिश्नर को पूरी सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी का दायित्व दिया गया है. यही नहीं, पूरे धर्मतला में 45 से ज्यादा जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. 20 ऊंची इमारतों की छतों पर भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, वहां से भी भीड़ पर नजर रखी जायेगी. चार स्टीमर घाटों पर डीएमजी की टीम तैनात की गयी है. छह क्यूआरटी वैन एवं 18 जगहों पर एंबुलेंस की व्यवस्था की गयी है. दूर से सभा में शामिल होने के लिए आनेवालों की मदद के लिए 41 जगहों पर हेल्प सेंटर खोले गये हैं.
Also Read: पंचायत चुनाव : जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव परिणामों की अंतिम सूची जारी
इधर, कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने विक्टोरिया हाउस के पास 21 जुलाई की सभा मंच का निरीक्षण किया. इस दौरान वीवीआइपी कहां ठहरेंगे, आम कार्यकर्ताओं-समर्थकों की भीड़ कहां रुकेगी, सीपी विनीत गोयल ने इस बारे में जानकारी ली. इस मौक पर श्री गोयल ने कहा कि पुलिस की ओर से काफी समय से तैयारी की जा रही है. इसे लेकर कई अहम बैठकें की जा चुकी हैं. पुलिस की अलग-अलग टीमें तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था में तैनात की गयी हैं. पुलिस सुरक्षा के साथ-साथ यातायात और कानून व्यवस्था पर भी मुख्य रूप से जोर दे रही है. 21 जुलाई की भीड़ को संभालने के लिए पुलिस-प्रशासन की ओर से पूरी तरह से तैयारी की गयी है.
Also Read: पंचायत चुनाव से संबंधित मामलों की सुनवाई के लिए विशिष्ट समय तय करने से हाइकोर्ट ने किया इंकार
– 31 डिप्टी कमिश्नर, आठ ज्वाइंट कमिश्नर, 80 असिस्टेंट कमिश्नर और 150 से अधिक इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी रहेंगे तैनात
– धर्मतला व इसके आसपास की 20 इमारतों की छतों पर पुलिसकर्मी भीड़ पर नजर रखेंगे
– पूरे धर्मतला इलाके में 45 जगहों पर अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाकर होगी निगरानी
Also Read: पंचायत चुनाव में हिंसा व लूट के लिये मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जिम्मेदार, बोले शुभेंदु अधिकारी व सुकांत मजूमदार
तृणमूल कार्यकर्ता पहले से ही विभिन्न जिलों से कोलकाता आ रहे हैं और हर बार की तरह इस बार भी गीतांजलि स्टेडियम, खुदीराम अनुशीलन केंद्र, सेंट्रल पार्क और अन्य स्थानों पर ठहर रहे हैं. इस बार उत्तर बंगाल म के जिलों से कार्यकर्ताओं का बड़ा जमावड़ा होने की उम्मीद है. इसके अलावा बांकुड़ा, बीरभूम, मालदह जिले से पार्टी कार्यकर्ताओं की भीड़ लगभग आ चुकी है और आज शाम तक भारी भीड़ आने का अनुमान पार्टी की नेता कर रहे हैं. कोलकाता के अलावा हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, हावड़ा, मिदनापुर क्षेत्रों से भी अधिकतर कार्यकर्ता आते हैं, लेकिन इस बार उत्तर बंगाल से भी कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ेगी. पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने उत्तर बंगाल में बेहतर प्रदर्शन किया है जिसे तृणमूल लोकसभा चुनाव से पहले काफी उत्साह के रूप में देख रही है.
Also Read: अगले सप्ताह करुंगा बड़ा खुलासा, खुद ममता बनर्जी को देना होगा जवाब : शुभेंदु अधिकारी