20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WB News : कालीपूजा की रात महानगर से 826 शरारती तत्व गिरफ्तार

प्रतिबंधित पटाखा फोड़ने के आरोप में 361 गिरफ्तार. इलाके में अशांति फैलाने के आरोप में 465 शरारती तत्व पकड़े गये.विभिन्न तरीके के ट्रैफिक कानून का उलंघन करने के आरोप में 485 गिरफ्तार. पुलिस का कहना है कि सोमवार को भी शहर के विभिन्न इलाकों में उनका अभियान जारी रहेगा.

कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : पश्चिम बंगाल में कालीपूजा की रात पूरे महानगर के विभिन्न इलाकों में अभियान चलाकर विभिन्न थानों की पुलिस ने कुल 826 शरारती तत्वों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों 361 लोगों को प्रतिबंधित पटाखा फोड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. वहीं अशांति फैलाने की कोशिश करने के आरोप में 465 शरारती तत्वों को पकड़ा गया है. इधर, पूरे महानगर में अभियान चलाकर पुलिस ने 653.200 किलो प्रतिबंधित पटाखा जब्त किया है. इसके साथ 37.43 किलो अवैध विदेशी शराब भी जब्त किया है. इधर, कोलकाता ट्रैफिक पुलिस की तरफ से भी कालीपूजा के दौरान विशेष अभियान चलाकर विभिन्न तरह के ट्रैफिक कानून तोड़ने के आरोप में 485 लोगों पर कार्रवाई की गयी है.

विभिन्न तरीके के ट्रैफिक कानून का उलंघन करने के आरोप में 485 गिरफ्तार

इसमें बिनाी हेलमेट बाइक चलाने के आरोप में 103 बाइक चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है. वहीं बिना हेलमेट बाइक पर बिठाकर ले जाने के आरोप में 147 बाइक चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है. लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में 89 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है. शराब के नशे में गाड़ी चलाने के आरोप में 83 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है. ट्रैफिक से संबंधित अन्य तरह के ट्रैफिक कानून तोड़ने के आरोप में पुलिस ने 63 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर इनसे सख्त जुर्माना वसूला गया है.

Also Read: West Bengal :देव दीपावली पर 10 हजार दीपों से जगमग होगा बाजे कदमतल्ला घाट, ममता बनर्जी को भी किया गया आमंत्रित
इलाके में अशांति फैलाने के आरोप में पकड़े गये 465 शरारती तत्व

लालबाजार सूत्रों का कहना है कि रविवार को कालीपूजा की रात आठ बजे सबसे पहले 22 शरारती तत्वों को गिरफ्तार किया गया. समय बीतने के साथ इसकी संख्या बढ़कर 444 हो गयी, जिसमें प्रतिबंधित पटाखा फोड़ने के आरोप में 273 एवं विभिन्न इलाकों से 171 शरारती तत्व शामिल थे. समय के साथ देर रात तक कुल गिरफ्तार आरोपियों की संख्या बढ़कर 826 हो गयी. पुलिस का कहना है कि सोमवार को भी शहर के विभिन्न इलाकों में उनका अभियान जारी रहेगा. जिससे शहर में अशांति फैलाने वालों पर लगाम लगाया जा सके.

Also Read: अभिषेक बनर्जी ने कहा, कोयला मामले में नहीं साबित कर सके कुछ, इसलिए शिक्षक भर्ती मामले में भेज रहे है समन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें