Loading election data...

West Bengal : 15 हजार महीना कमाने वाले को मिला साढ़े आठ करोड़ इनकम टैक्स भरने का नोटिस

नोटिस मिलने के बाद वह आर्मेनिया स्ट्रीट पहुंचा, लेकिन उक्त नाम से वहां कोई कंपनी नहीं थी. वह समझ गया कि वह ठगी का शिकार हुआ है. उसने पूरी घटना की जानकारी आयकर विभाग और लिलुआ थाने को दी.

By Shinki Singh | September 22, 2023 1:28 PM

हावड़ा, कुंदन झा : पश्चिम बंगाल के हावड़ा में आयकर विभाग से साढ़े आठ करोड़ रुपये टैक्स देने का नोटिस मिलने के बाद युवक को पता चला कि उसके नाम से किसी ने फर्जी कंपनी खोल रखी है. यह घटना लिलुआ थाना अंतर्गत चमराइल इलाके की है. पीड़ित ने इस घटना की जानकारी आयकर विभाग एवं लिलुआ थाने को दी है. दोनों विभाग नोटिस देखकर हैरान थे. पुलिस को पता चला कि इस जालसाजी में सुरजीत दत्ता नामक एक चार्टर्ड अकाउंटेट शामिल है. वह पहले भी ठगी के मामले में कोलकाता पुलिस के हाथों गिरफ्तार हो चुका है. आखिरकार, लिलुआ थाने की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. वह कोलकाता के नरेंद्रपुर इलाके का रहने वाला है.

पीड़ित ने आयकर विभाग व लिलुआ थाने में की शिकायत

जानकारी के अनुसार, लिलुआ थाना अंतर्गत चमराइल निवासी शौभिक घोष (29) नामक युवक एक निजी कंपनी में डिलिवरी ब्वॉय है. उसका वेतन 15 हजार रुपये प्रति माह है. हाल ही में आयकर विभाग का एक नोटिस उसके घर आया, जिसमें लिखा था कि कोलकाता के आर्मेनिया स्ट्रीट में उसकी शिव ट्रेडिंग नामक एक कंपनी है. कंपनी का सालाना टर्नओवर 10 करोड़ से अधिक है. कंपनी पर साढ़े आठ करोड़ रुपये इनकम टैक्स का बकाया है.

Also Read: बंगाल :अभिषेक को हाईकोर्ट से मिला रक्षाकवच, कोई सख्त कार्रवाई नहीं करने का आदेश,लेकिन ईडी की एफआईआर खारिज नहीं
जांच में पता चला कि सीए ने उसके कागजात पर खोली थी फर्जी कंपनी

नोटिस मिलने के बाद वह आर्मेनिया स्ट्रीट पहुंचा, लेकिन उक्त नाम से वहां कोई कंपनी नहीं थी. वह समझ गया कि वह ठगी का शिकार हुआ है. उसने पूरी घटना की जानकारी आयकर विभाग और लिलुआ थाने को दी. पुलिस ने जांच शुरू की और सुरजीत दत्ता नामक एक जालसाज को गिरफ्तार कर लिया. पीड़ित ने बताया कि कुछ महीने पहले उसने एक शख्स को ट्रेड लाइसेंस बनाने के लिए अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड और कई जरूरी दस्तावेज दिये थे. आरोपी ने इन दस्तावेजों का इस्तेमाल कर शिव ट्रेडिंग नामक कंपनी खोल ली.

Also Read: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्पेन के बाद दुबई में भी औद्योगिक सम्मेलन में होंगी शामिल
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

डीसी (उत्तर) अनुपम सिंह ने बताया कि एक युवक ने गत फरवरी में लिलुआ थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. जांच में पता चला कि उसके पैन कार्ड और आधार कार्ड का इस्तेमाल कर किसी ने कंपनी खोल ली. मामले की जांच में जुटी पुलिस ने सुरजीत दत्त नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Also Read: मैड्रिड में ममता बनर्जी ने बंगाल फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए ला लीगा से किया समझौता

Next Article

Exit mobile version