21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

… यहां मिलेंगी बंगाल की सारी मिठाइयां , सरकार देगी 20 कट्ठा जमीन

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि उस जगह को क्यों चुना गया. उनका मानना है कि करोड़ों लोग वहां जाते हैं ऐसे में वहां स्वीट हब बनाने से वह लोगों के आकर्षण का केन्द्र बनेगा. जब स्वाीट हब तैयार किया जाएगा तो छोटे, बड़े, मीडियम पैकेट बानये जाये ताकि लोगों को मिठाइयां खरीदने में आसानी होगी.

पश्चिम बंगाल को मिठाइयों का हब माना जाता है. मिठाई यहां के लोगों की जुबान पर बसा हुआ है. वेस्ट बंगाल कन्फेक्शनरी ट्रेडर्स एसोसिएशन स्वीट हब बनाने के लिए राज्य सरकार से जमीन मांगी थी. एसोसिएशन के एक कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह घोषणा की वह एसोसिएशन को लगभग 20 कट्ठा जमीन देंगी जहां पर स्वीट हब तैयार किया जाएगा. उन्होंने मंत्री फिरहाद हकीम को अगली कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव लाने का निर्देश दिया है.

मुख्यमंत्री ने की स्वीट हब बनाने की घोषणा

मुख्यमंत्री ने कहा कि इको पार्क के सामने की जमीन स्वीट हब बनाने के लिये स्वीट्स ट्रेडर्स एसोसिएशन को दी जायेगी. मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि उस जगह को क्यों चुना गया. उनका मानना है कि करोड़ों लोग वहां जाते हैं ऐसे में वहां स्वीट हब बनाने से वह लोगों के आकर्षण का केन्द्र बनेगा. जब स्वाीट हब तैयार किया जाएगा तो छोटे, बड़े, मीडियम पैकेट बानये जाये ताकि लोगों को मिठाइयां खरीदने में आसानी होगी.

Also Read: Photos : तृणमूल छात्र परिषद के स्थापना दिवस पर मुख्यमत्री ममता बनर्जी व अभिषेक ने केन्द्र पर किया कटाक्ष
सभी जिलों की मिठाइयां मिलेंगी इस स्वीट हब में

नया स्वीट हब कैसा होगा इसकी रूपरेखा भी मुख्यमंत्री ने बनाई है. ममता बनर्जी ने कहा कि सभी जिलों के लिए एक स्टॉल उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे. सभी जिलों में जो मिठाई प्रसिद्ध है उसे लाने का प्रयास करें. जैसे की सिउड़ी में मुरब्बा मशहूर है. इस नए हब में लड़कियां भी काम कर सकती हैं.

Also Read: मिजोरम में मारे गये बंगाल के 24 श्रमिकों के परिजनों को हर संभव मदद करेगी राज्य सरकार : ममता बनर्जी
मुख्यमंत्री ने चटाई और पोस्टर की बिक्री का भी दिया सुझाव

मिठाई कारोबारी ने श्रमिकों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए ‘भविष्यत’ योजना का जिक्र किया. उन्होंने कहा, कई मिठाई व्यापारियों के पास पैसे की कमी है. अच्छा बिजनेस करना चाहते हैं ? मिठाई के अलावा मुख्यमंत्री ने चटाई और पोस्टर की बिक्री का भी सुझाव दिया है. उन्होंने मिठाई की बिक्री बढ़ाने के लिए जन्मदिन पर पाईज केक बनाने की योजना की भी जानकारी दी. ऐसे में मुख्यमंत्री ने मिठाई कारोबारियों की बिक्री बढ़ाने के लिए कई सुझाव दिये हैं. जल्द ही स्वीट हब बनाने का कार्य शुरु किया जा रहा है.

Also Read: इडी के डर से महाराष्ट्र सरकार में शामिल हुए अजित पवार ? चाचा शरद पवार ने किया जोरदार हमला
बंगाल को क्याें कहा जाता है मिठाई का शहर

कोलकाता को मिठाई का शहर कहने के पीछे यहां मिलने वाली मिठाइयां ही हैं, जिनकी देशभर में मांग रहती है. यहां मिलने वाला बंगाली रसगुल्ला अधिक प्रसिद्ध है. यही वजह है कि यहां पहुंचने पर आपको बहुत-सी दुकानों पर यह मिठाई देखने को मिलेगी. वहीं इसके अलावा यहां पर आपको चमचम मिठाई भी खाने को मिलेगी, जो कि कोलकाता में बहुत मशहूर है.मिष्टी दही रसमलाई के साथ ही कई खास मिठाई मिलती है.

Also Read: सुप्रीम कोर्ट ने इडी को अभिषेक, उनकी पत्नी के खिलाफ ‘लुक आउट’ नोटिस वापस लेने का दिया निर्देश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें