WB News : धर्मतला में भाजपा की रैली को आज संबोधित करेंगे अमित शाह,लोस चुनाव की तैयारियों काे मिलेगा बल
अप्रैल में एक रैली के दौरान उन्होंने हमारे लिए राज्य से 35 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया था. भाजपा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में राज्य की 42 लोकभा सीटों में से 18 पर जीत हासिल की थी.
पश्चिम बंगाल में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) आज कोलकाता के धर्मतला में भाजपा की एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे. माना जा रहा है कि रैली से अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के पहले पश्चिम बंगाल में पार्टी के प्रचार अभियान के लिए एक माहौल तैयार होगा. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा : अमित शाह जी रैली को संबोधित करेंगे. उम्मीद है कि वह अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल में माहौल तैयार करेंगे. अप्रैल में एक रैली के दौरान उन्होंने हमारे लिए राज्य से 35 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया था. भाजपा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में राज्य की 42 लोकभा सीटों में से 18 पर जीत हासिल की थी.
जनसभा के लिए 60 फीट चौड़ा त्रिस्तरीय मंच किया गया तैयार
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने सभा स्थल का दौरा कर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि धर्मतल्ला में केंद्रीय गृहमंत्री की जनसभा के लिए 60 फीट चौड़ा त्रिस्तरीय मंच तैयार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि प्रमुख मंच पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह और राज्यमंत्री निरंजन ज्योति होंगी. इनके अलावा प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी व विपक्ष के नेता भी मुख्य मंच पर रहेंगे. मुख्य मंच से थोड़ी दूरी पर एक और मंच तैयार किया गया है, जो 35 फीट चौड़ा होगा और उक्त मंच पर उन लोगों को बैठाया जायेगा, जो वाकई में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी 100 दिनों की रोजगार गारंटी योजना व आवास योजना के हकदार हैं, लेकिन उन्हें राज्य सरकार की ओर से शामिल नहीं किया गया है.
Also Read: Bengal News : तृणमूल में ‘श्रीकृष्ण-अर्जुन’ के समान हैं ममता और अभिषेक : मदन मित्रा
तृणमूल कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के खिलाफ भाजपा की जनसभा
उल्लेखनीय है कि 100 दिन की रोजगार गारंटी योजना का फंड बकाया होने के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस ने दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया था. उसी के खिलाफ भाजपा की यह जनसभा होने जा रही है. प्रारंभिक तौर पर कोलकाता पुलिस ने जनसभा को अनुमति देने से इनकार कर दिया था. हालांकि, भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि कोलकाता पुलिस ने बिना कोई जानकारी दिये यह रैली आयोजित करने की अनुमति नहीं दी. इसके बाद बीजेपी ने हाईकोर्ट का रुख किया और वहां से अनुमति हासिल की. कलकत्ता हाइकोर्ट की सिंगल जज बेंच ने इस रैली की अनुमति दी थी, जिसके बाद राज्य सरकार ने डिविजन बेंच का रुख किया था. डिविजन बेंच ने भी भाजपा को रैली करने की अनुमति दी.
Also Read: West Bengal Breaking News Live : धर्मतला में भाजपा की रैली को आज संबोधित करेंगे अमित शाह