समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव के बाद पश्चिम बंगाल की चोटिल मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस चीफ ममता बनर्जी को बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती से भी समर्थन मिला है. मायावती ने नंदीग्राम के बरुलिया बाजार में हुए हमले के बाद निर्वाचन आयोग से सुश्री बनर्जी के साथ हुई घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की. इसी के साथ मायावती ने ट्वीट कर बीएसपी के कार्यकर्ताओं को भी अलर्ट रहने की हिदायत दी.
उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकीं मायावती ने ट्वीट किया, ‘पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी का चुनाव (प्रचार) के दौरान अचानक घायल होना अति दुखद व दुर्भाग्यपूर्ण. कुदरत से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना. निर्वाचन आयोग भी गंभीरता दिखाते हुए घटना की उच्चस्तरीय जांच कराये और दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें.’
मायावती ने सिलसिलेवार ट्वीट में आगे लिखा : ‘इसके साथ-साथ, इस ताज़ा घटना के मद्देनजर अपने बूते पर पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव लड़नेवाले बसपा के सभी उम्मीदवारों, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं आदि से अपील है कि वे पूरी सावधानी बरतते हुए अपनी जिम्मेदारी को सही तरीके से निभायें.’
पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई कर सकती है आयोग- सुत्रों के मुताबिक ममता बनर्जी पर कथित हमले के बाद आयोग जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई कर सकती है. इससे पहले, मुख्य सचिव ने मामले की रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजी है. मुख्य सचिव ने अपनी रिपोर्ट में ममता के पैरों में चोट कैसे लगी, इसका जिक्र नहीं किया है.
Posted By : Avinish kumar mishra