Mamata Banerjee Injury News: बंगाल की सीएम ममता बनर्जी घायल हैं. घायल होने के बावजूद ममता लगातार चुनाव प्रचार कर रही हैं. मंगलवार को ममता बनर्जी ने बांकुड़ा में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान ममता बनर्जी ने ‘चोट’ का जिक्र किया. उसी चोट का जिसने ममता बनर्जी को ‘घायल बाघिन’ बना दिया है. बांकुड़ा की रैली में ममता बनर्जी ने कहा भी कि ’घायल बाघिन’ ज्यादा खतरनाक होती है. उसी बांकुड़ा में ममता बनर्जी मजबूर दिखीं. कभी अकेले हवाई चप्पल पहनकर कोलकाता से दिल्ली तक चक्कर लगाने वाली टीएमसी सुप्रीमो ममता आज बेहद मजबूर दिख रही हैं.
बांकुड़ा की रैली में ममता बनर्जी ने स्टेज पर भाषण दिया. इस दौरान लोगों से बीजेपी को भगाने की अपील की. ममता ने कहा कि भांगा पाये (टूटे पैर) के बावजूद वो बीजेपी को हराकर ही दम लेंगी. बांकुड़ा के चुनावी मंच पर भाषण देती ममता बनर्जी की कई तसवीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. वायरल तसवीर में ममता को अपने घायल पैर को प्लास्टिक के टेबल से सहारा लेते देखा जा सकता है. दरअसल, नंदीग्राम में ममता के बाएं पैर में चोट लगी और चोट का दर्द चुनावी मंच पर भी दिख रहा है. ममता बनर्जी चोट का हवाला देकर वोट मांगती हैं. वहीं, दर्द का जिक्र करके बीजेपी को हराने की बात कहती हैं.
Also Read: ममता की चोट की वजह सुरक्षा में चूक, बंगाल में राजनाथ सिंह बोले- CM पर फैसला 2 मई के बादटीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी घायल हैं. यह तो सभी जानते हैं. लेकिन, पैर की चोट ने ममता बनर्जी को बेहद मजबूर कर दिया है. वो चुनावी मंच पर घायल पैर के लिए सहारे को खोजती हैं. उनके लिए रैंप बनाया जाता है ताकी उन्हें व्हीलचेयर से नहीं उतरना पड़े. उनके व्हीलचेयर को चलाने के लिए भी एक हेल्पर की जरूरत पड़ती है. किसी तरह की दिक्कत होने की सूरत में ममता बनर्जी के साथ डॉक्टर्स की टीम भी मौजूद रहती है. एक दौर था जब टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी खुद का सबसे बड़ा सहारा थीं. एक आज का दिन है जब ममता बनर्जी एक कदम भी बिना सहारे के नहीं चलती हैं. भले ही ममता को चोट ने मजबूर किया है. सोशल मीडिया पर उनके चोट और मजबूर ममता बनर्जी का खूब जिक्र हो रहा है.