Coronavirus News : चुनाव के बीच बंगाल में फूटा कोरोना बम, 24 घंटे में 1200 से अधिक केस
Coronavirus News in Hindi : पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव 2021 के बीच कोरोना वायरस ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. चुनावी मौसम में कोरोना वायरस फिर तेजी के साथ लोगों को अपना शिकार बना रहा है. पिछले 24 घंटे राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल 1,274 नये मामले सामने आये हैं. जो इस साल का सर्वाधिक आंकड़ा है. वहीं 24 घंटे में इस महामारी से दो लोगों की मौत भी हुई है.
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव 2021 के बीच कोरोना वायरस ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. चुनावी मौसम में कोरोना वायरस फिर तेजी के साथ लोगों को अपना शिकार बना रहा है. पिछले 24 घंटे राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल 1,274 नये मामले सामने आये हैं. जो इस साल का सर्वाधिक आंकड़ा है. वहीं 24 घंटे में इस महामारी से दो लोगों की मौत भी हुई है.
राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे 25,766 नमूने जांचे गये हैं. वहीं पिछले एक साल में अब तक 5,88,189 लोग संक्रमित हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 534 लोगों ने कोरोना को मात दी है. इसी के साथ स्वस्थ होनेवाले लोगों की संख्या बढ़ कर 5,71,345 हो चुकी है.
प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 6,513 है, जिनका इलाज चल रहा है. वहीं अब तक 10,331 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य का रिकवरी रेट 97.14% है, जो अब लगातार घट रहा है. बुलेटिन के अनुसार 24 घंटे में कोलकाता में 399 लोग संक्रमित हुए हैं व एक व्यक्ति की मौत हुई है. वहीं उत्तर 24 परगना में 344 लोग संक्रमित हुए हैं व एक व्यक्ति की मौत हुई है.
ज्ञात हो कि पिछले साल कोरोना काल में इन दो जिलों से ही संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आये है. वहीं गुरुवार को राज्य में 91,560 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है, जबकि अब तक 52.67 लाख लोगों को टीका लग चुका है. वहीं डॉक्टर फोरम में पिछले दिनों चुनाव आयोग को पत्र लिखकर चेता चुकी है.be
Posted By : Avinish kumar mishra