bengal election news : वाम कांग्रेस का वोट भी तृणमूल की झोली में गिरने वाला है. अलीपुरदुआर जिले के कालचीनी विधानसभा के तृणमूल उम्मीदवार पासंग लामा अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं. अपने प्रचार प्रसार के दौरान बुधवार उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वाम कांग्रेस उनके साथ है और उनकी सारी वोटें तृणमूल की झोली में गिरने वाली है, इसलिए अभी तक वाम कांग्रेस ने उम्मीदवार भी नहीं उतारा है.
पासांग लामा का मानना है कि दोनों दल उनसे प्यार करते हैं इसलिए उन्होंने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है. वही भाजपा प्रत्याशी बिशाल लामा के संदर्भ में पासांग लामा ने कहा कि उसने गोरखाओं के साथ विश्वासघात किया है इसीलिए इस बार वह बुरी तरह से पराजित होगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार तृणमूल ने अलीपुरदुआर जिले के कालचीनी विधानसभा सीट पर पासांग लामा को अपना उम्मीदवार के रूप में खड़ा किया हैं
अपनी जीत पर अस्वस्थ होकर पासांग लामा भी जोरों शोरों से अपना प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. बुधवार उन्होंने अपने विधानसभा केंद्र के मलंगी अंचल के विभिन्न चाय बागानों में घूम-घूम कर लोगों से वोट मंगा है इसके अलावा उन्होंने चाय बागान में काम कर रहे श्रमिकों से मुलाकात किया और तृणमूल में वोट देने का निवेदन किया है.
Also Read: Corona Vaccine के मुद्दे स्वास्थ्य मंत्रालय ने ममता को दिखाया आइना, कहा-लापरवाही को मत बनाओ बहाना
Posted By – Aditi Singh