Bengal Chunav 2021: तृणमूल कांग्रेस की चुनावी रणनीति तैयार, बानरहाट ब्लॉक कमेटी का गठन
Bengal News In hindi: पश्चिम बंगाल तृणमूल कांग्रेस माध्यमिक टीचर संगठन की ओर से जलपाईगुड़ी जिला कमेटी के नेतृत्व में बानरहाट राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित तृणमूल कार्यालय में मंगलवार को बैठक हुई. मौके पर विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनायी गयी.
बिन्नागुड़ी: धुपगुुड़ी से पृथक बानरहाट ब्लॉक घोषित किए जाने के बाद आज तृणमूल कांग्रेस माध्यमिक टीचर संगठन की ब्लॉक कमेटी का गठन किया गया. नयी ब्लॉक कमेटी में 21 सदस्यों को शामिल किया गया है. संयुक्त संयोजक योगेश कुमार साउ व बलाई चंद्र दास को बनाया गया है.
Also Read: Ground ZERO Nandigram: मैं हूं ब्रांड ‘नंदीग्राम’… बंगाल चुनाव की हॉट सीट की कहानी, आंखों की जुबानी…
दोनों आगामी दिनों में संगठन के अन्य पदाधिकारियों की घोषणा करेंगे. मौके पर बानरहाट तृणमूल कांग्रेस ब्लॉक कमेटी के अध्यक्ष नयन दत्ता, महासचिव तबारक अली, जलपाईगुड़ी जिला कमेटी के महासचिव राजू गुरूंग, तृणमूल युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष विमल माहाली आदि मौजूद थे. मौके पर विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनायी गयी,की किस तरह से इस चुनाव में तृणमूल भरी मतों से जीते.
वहीं दूसरी तरफ भाजपा उम्मीदवार दीपांकर रॉय के समर्थन में प्रचार करने आये सांसद खगेन मुर्मू ने कहा कि तृणमूल विधायकों ने अपने क्षेत्रों में कोई काम नहीं किया है. इसलिए अब उन्हें अपना क्षेत्र छोड़कर दूसरी जगह से चुनाव लड़ना पड़ रहा है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भवानीपुर छोड़ नंदीग्राम से चुनाव लड़ रही हैं, वहीं इंग्लिशबाजार के पूर्व विधायक कृष्णेंदु चौधरी को चांचल से उम्मीदवार बनाया गया है.
सांसद ने मंगलवार को भाजपा उम्मीदवार के साथ चांचल विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में प्रचार किया. उनके साथ चांचल 12 नंबर मंडल के भाजपा अध्यक्ष प्रशांत पाल समेत अन्य भाजपा नेता उपस्थित थे. वहीं, चांचल 1 नंबर ब्लॉक के तृणमूल कांग्रेस के महासचिव महबूब आलम सरकार ने कहा कि हमारा उम्मीदवार बाहरी नहीं है. भाजपा का प्रत्याशी बाहरी है. ममता बनर्जी ही 294 सीटों पर उम्मीदवार हैं.
Posted By- Aditi Singh