22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bengal Assembly Election 2021: उत्तर 24 परगना में चढ़ता ही जा रहा है हिंसा का पारा

राज्य विधानसभा के चुनावी दंगल में हावड़ा, हुगली, दक्षिण 24 परगना समेत कई जिलों में हिंसा की घटनाएं देखी जा रही हैं, लेकिन उत्तर 24 परगना में हिंसा की घटनाएं कुछ ज्यादा ही हो रही हैं.

कोलकाता : चुनाव में छिटपुट हिंसक घटनाएं अक्सर देखी जाती हैं, लेकिन बंगाल चुनाव में हिंसा की घटनाएं ज्यादा ही दिखी हैं. चाहे वह लोकसभा का चुनाव हो, या विधानसभा. चुनाव के तारीखों की घोषणा होते ही राजनीतिक लड़ाई का हिंसक रूप दिखने लगता है. राज्य विधानसभा के चुनावी दंगल में हावड़ा, हुगली, दक्षिण 24 परगना समेत कई जिलों में हिंसा की घटनाएं देखी जा रही हैं, लेकिन उत्तर 24 परगना में हिंसा की घटनाएं कुछ ज्यादा ही हो रही हैं.

12 दिसंबर 2020 : देर शाम हालीशहर के छह नंबर वार्ड में भाजपा की ओर से ‘आर नय अन्याय’ अभियान के तहत घर-घर जाकर लोगों से संपर्क किया जा रहा था1 तभी 10-12 की संख्या में कथित तृणमूल समर्थकों ने लाठी, डंडे व रॉड से भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला किया, जिसमें 10 लोग घायल हो गये. घायलों को कल्याणी के जेएनएम अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां देर रात घायलों में से एक सैकत भवाल की मौत हो गयी.

22 दिसंबर 2020 : देर रात उत्तर 24 परगना जिले के मध्यमग्राम इलाके में भाजपा के एक कार्यकर्ता अशोक सरदार की गोली मारकर हत्या. इसे लेकर राजनीतिक पारा इस कदर चढ़ा कि आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया. भाजपा ने घटना में तृणमूल पर का हाथ बताया.

Also Read: West Bengal Poll 2021: दुर्गा पूजा में सभी क्लबों को 50-50 हजार रुपये देती हूं, जंगलमहल में बोलीं ममता बनर्जी

22 जनवरी 2021 : भाटपाड़ा के केलाबागान जूट मिल लाइन इलाके में गुरुवार रात युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. मृतक अनूप चौधरी (34) को भाजपा कार्यकर्ता बताया गया था. बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह ने हत्या के लिए तृणमूल को जिम्मेदार ठहराया था.

27 फरवरी 2021 : निमता थानांतर्गत उत्तर दमदम में भाजपा कार्यकर्ता गोपाल मजूमदार और उनकी वृद्ध मां (84) शोभा मजूमदार के आवास पर कथित तृणमूल कार्यकर्ताओं का हमला. भाजपा ने आरोप लगाया कि तृणमूल के कथित गुंडों ने गोपाल पर हमला किया. यहां तक कि उनकी वृद्ध मां को भी बेरहमी से पीटा. इसे लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी जवाब मांगा था. पुलिस को भी कार्रवाई करने को कहा गया था. हालांकि तृणमूल ने भाजपा के आरोप को खारिज किया था.

Also Read: नेताओं का ‘भक्ति मोड’ एक्टिव, BJP को ‘जय श्री राम’ और ममता बनर्जी को ‘चंडी पाठ’ पर भरोसा…

13 मार्च 2021 : निमता की तरह ही पानीहाटी में भाजपा के एक कार्यकर्ता व उसके परिवार की महिला पर हमला व मारपीट. देर रात गाली-गलौच करते हुए कुछ अज्ञात बदमाशों ने घर पर ईंट-पत्थरबाजी कर घर का दरवाजा तोड़ अंदर घुसकर मां सुधा मालाकर (63) और पड़ोसी तापस बर (58) समेत तीन लोगों की पिटाई की. पीड़ित परिवार ने तृणमूल समर्थित लोगों पर आरोप लगाया. तृणमूल ने आरोपों को खारिज किया.

14 मार्च 2021 : उत्तर 24 परगना जिले के न्यू बैरकपुर थानांतर्गत बोदाइ घोषपाड़ा इलाके में देर रात भाजपा कार्यकर्ता राजू कर्मकार की पत्नी की पिटाई. आरोप है कि भाजपा के लिए प्रचार व लिफलेट बांटने के आरोप में घर पर हमला कर मारा-पीटा गया. गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गयी.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें