बंगाल चुनाव के आठ चरणों की वोटिंग के बाद रिजल्ट आने शुरू हो गये हैं. झारग्राम जिले की सभी 4 सीटों पर ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने बढ़त हासिल कर ली है. बिनपुर विधानसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस 24,531 वोट से आगे चल रही है. गोपीलबल्लभपुर में 12,182 वोट से, नयाग्राम में 3,198 वोट से और झारग्राम में 10,653 वोट से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
झारग्राम जिले सीटों पर 27 मार्च, पहले चरण में ही वोटिंग हुई. 2016 में पुरुलिया में कुल 80 प्रतिशत वोट पड़े थे. ताजा रूझानों के मुताबिक यहां से टीएमसी के उम्मीदवार बीरबाहा साहा 23156 वोट मिले है.
झारग्राम से भाजपा के सुखमय सत्पथी, तृणमूल से बीरबाहा हांसदा और संयुक्त मोर्चा से मधुजा सेन राय मैदान में है. झारग्राम जिले के अंतर्गत 4 विधानसभा सीटें (237)बिनपुर, (221)गोपीवल्लभपुर , (222)झारग्राम और (220)नयाग्राम है. झारग्राम जिले की 7 लोकसभा क्षेत्र नयाग्राम, गोपीवल्लभपुर, झारग्राम, बिनपुर, झारग्राम, एक गड़वेता जो पश्चिमी मेदनीपुर जिले में है और बैंडवान जो पुरुलिया जिले में है
1.(237)बिनपुर – खगेन्द्रनाथ हेम्ब्रम (AITC)
2. (221)गोपीवल्लभपुर – चूरामणि महता (AITC)
3. (222)झारग्राम – सुकुमार हांसदा (AITC)
4.(220)नयाग्राम – दुलाल मुर्मू (AITC)
झारग्राम विधानसभा सीट पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है, 2016 में तृणमूल कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी.झारग्राम विधानसभा सीट पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले में आता था पर 2017 के बाद वो खुद एक विधानसभा सीट बन चूका है. 2016 में झारग्राम में कुल 84 प्रतिशत वोट पड़े थे. 2016 में तृणमूल कांग्रेस से सुकुमार हांसदा ने झारखंड पार्टी (नोरेन) के चुनीबाला हांसदा को 55228 वोटों के मार्जिन से हराया था. झारग्राम विधानसभा सीट झारग्राम के अंतर्गत आती है. इस संसदीय क्षेत्र में सांसद कुंवर हेम्ब्रम है जो भारतीय जनता पार्टी से हैं. उन्होंने ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के बीरबाहा सोरेन को 11767 से हराया था.
Posted By: Aditi Singh