15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bengal Election Result |MUrshidabad|: मुर्शिदाबाद से कांग्रेस का सफाया, 16 सीटों पर टीएमसी का कब्जा, चार पर जीती बीजेपी

Bengal Election Result |MUrshidabad|: मुर्शिदाबाद जिले की 20 विधानसभा सीटों के लिए रुझान आ गये हैं. कभी कांग्रेस का गढ़ कहे जानेवाले मुर्शिदाबाद में पार्टी का पूरी तरह से सफाया हो गया है. जिले की 22 में से 20 सीटों के लिए चुनाव हुए थे. इसमें 16 सीटों पर टीएमसी और चार सीट पर बीजेपी ने जीतक हासिल की है. दो सीटों के लिए 16 मई को वोट डाले जाएंगे.

मुर्शिदाबाद जिले की 20 विधानसभा सीटों के लिए रुझान आ गये हैं. कभी कांग्रेस का गढ़ कहे जानेवाले मुर्शिदाबाद में पार्टी का पूरी तरह से सफाया हो गया है. जिले की 22 में से 20 सीटों के लिए चुनाव हुए थे. इसमें 16 सीटों पर टीएमसी और चार सीट पर बीजेपी ने जीतक हासिल की है. दो सीटों के लिए 16 मई को वोट डाले जाएंगे.

मुर्शिदाबाद जिला

2016 के विधानसभा चुनाव में मुर्शिदाबाद जिले में 22 सीटों में से 13 पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी, वहीं टीएमसी ने 5, और लेफ्ट ने 4 सीटों के साथ जीत हासिल की थी. मुर्शिदाबाद के 22 सीटों पर सातवें चरण में 26 अप्रैल को मतदान सम्पन हुआ था. मुर्शिदाबाद जिला के अंतर्गत 22 विधानसभा सीटें (58) जंगीपुर ,(76) जालंगी, (61) लालगोला, (59) रघुनाथगंज, (56) समसेरगंज (75) डोमकल (66) खारग्राम (SC) (63) रानीनगर (57)सूती (69) भरतपुर (65)नाबाग्राम(SC) (62) भगवानगोला (55) फरक्का (72) बहरमपुर (73) हरिहरपाड़ा (67) बुरवान(SC) (70) रेजीनगर (71) बेलडांगा (74) नओडा (68)कंडी (64) मुर्शिदाबाद और (60) सगरदिघी है. ये 22 विधानसभा सीटें 6 लोकसभा क्षेत्र भगवानगोला, रानीनगर, मुर्शिदाबाद, हरिहरपाड़ा, डोमकल और जलांगी लोकसभा सीट के तहत आती है.

2016 में इन सीटों पर जीत दर्ज करने वाले उम्मीदवार

1. (58) जंगीपुर – जाकिर हुस्सैन – (TMC)

2. (76) जालंगी – अब्दुर रज़्ज़ाक – (CPI M )

3. (61) लालगोला – अबु हेना – (INC)

4. (59) रघुनाथगंज – अखरुजजमान (INC)

5. (56) समसेरगंज – अमीरूल इस्लाम (AITC)

6. (75) डोमकल – अनिसुर रहमान (CPI M )

7. (66) खारग्राम(SC) – आशीष मार्जित (INC)

8. (63) रानीनगर – फिरोज़ा बेगम (INC)

9. (57)सूती – हुमायूँ रेज़ा (INC)

10. (69) भरतपुर – कमलेश चटर्जी (INC)

11. (65)नाबाग्राम(SC) – कनाइ चन्द्र मंडल (CPI M )

12. (62) भगवानगोला – महसीन अली (CPI M )

13. (55) फरक्का – मनियुल (INC)

14. (72) बहरमपुर – मनोज चक्रबर्ती (INC)

15. (73) हरिहरपाड़ा – नियामत शेख (AITC)

16. (67) बुरवान(SC) – प्रतिमा रजक (INC)

17. (70) रेजीनगर – रबिउल आलम चौधरी (INC)

18. (71) बेलडांगा – सफीउज्जमान शेख (INC)

19. (74) नओडा – साहिना मम्ताज़ बेगम (खान) (AITC)

20. (68)कंडी – शाफीउल आलम खान (INC)

21. (64) मुर्शिदाबाद – शाओनी सिंघा रोय (INC)

22. (60) सगरदिघी – सुब्राता साहा (AITC)

2016 के विधानसभा चुनाव के परिणाम पर एक नज़र

मुर्शिदाबाद जिले के मुर्शिदाबाद लोकसभा सीट पर 2016 में कांग्रेस पार्टी की लहर थी. 2016 में इस सीट से आइएनसी की शाओनी सिंघा रोय ने टीएमसी के आशीष कृष्णा भट्टा को 25139 वोटों से हराया था. मुर्शिदाबाद को कांग्रेस का गढ़ माना जाता रहा है. लेफ्ट और टीएमसी की सरकार में भी इस जिले में कांग्रेस का वर्चस्व कम नहीं हुआ है. जिले के 50 फीसदी से अधिक सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है. पर अब बदलते राजनैतिक समीकरण के बीच 2021 मे कांग्रेस यह पर कितना कमाल कर पायेगी ये देखना होगा क्योंकि इस बार के चुनाव में कांग्रेस आलाकमान के साथ साथ कांग्रेस का कोई बड़ा चेहरा प्रचार के लिये नहीं आया. सब कुछ अधीर रंजन के भरोसे छोड़ दिया गया. राहुल गांधी भी मात्र एक दिन आये और चले गए. जबकि इस बार कांग्रेस के वोट को काटने के लिए आईएसफ मैदान में है.

Posted By: Aditi Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें