पश्चिमी मेदिनीपुर जिले ेक 15 विधानसभा सीटों में से 13 सीटों पर टीएमसी ने जीत हासिल कर ली है. बाकी दो सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है पश्चिमी मेदिनीपुर जिला- पश्चिमी मेदिनीपुर जिले की सभी 15 सीटों पर 2016 विधानसभा चुनाव में केवल टीएमसी ने जीत दर्ज की थी.
पश्चिमी मेदिनीपुर जिले की 15 सीटों पर इस बार दो बार में यानी पहले और दूसरे चरण में वोटिंग हुई हैं. पहले चरण में जिले की 6 विधानसभा सीटों गड़बेता, नयाग्राम, मेदिनीपुर, केशियारी, खड़गपुर और सालबनी विधानसभा सीटों पर 27 मार्च को वोटिंग हुई. दूसरे चरण में जिले की 9 सीटों पिंगला, चंद्रकोणा, सबंग, दासपुर, खड़गपुर सदर, नारायणगढ़, डेबरा, केशपुर और घाटाल विधानसभा सीटों पर 1 अप्रैल को वोटिंग हुई.
पश्चिमी मेदिनीपुर की 15 सीटें 4 लोकसभा सीटों के अंतर्गत आती हैं. मेदिनीपुर लोकसभा के अंतर्गत दांतन, खड़गपुर, मेदिनीपुर, केशियारी, खड़गपुर सदर और नारायणगढ़ विधानसभा सीटें आती हैं. झारग्राम लोकसभा के अंतर्गत नयाग्राम, और सालबनी विधानसभा सीटें हैं. वहीं घाटाल लोकसभा के अंतर्गत पिंगला, सबंग, दासपुर, डेबरा, केशपुर और घाटाल विधानसभा सीटें हैं. आरामबाग लोकसभा के अंतर्गत चंद्रकोणा विधानसभा सीट आती है.
227. पिंगला- डाॅ. सौमेन कुमार महापात्र (टीएमसी)
233. गड़बेता – आशीष चक्रवर्ती (टीएमसी)
232. चंद्रकोणा (एससी)- छाया दोलुई (टीएमसी)
228. खड़गपुर – दिनेन राॅय (टीएमसी)
220. नयाग्राम (एसटी)- दुलाल मुर्मू (टीएमसी)
226. गीता रानी भुइयां – सबंग (टीएमसी) (उपचुनाव)
230. दासपुर – ममता भुइयां (टीएमसी)
236. मेदिनीपुर – मृगेंद्र नाथ माइती (टीएमसी)
223. केशियारी (एसटी)- परेश मुर्मू (टीएमसी)
224. खड़गपुर सदर- प्रदीप सरकार (टीएमसी) (उपचुनाव)
225. नारायणगढ़ -प्रद्युत कुमार घोष (टीएमसी)
229. डेबरा – सेलिमा खातुन (बीबी) (टीएमसी)
235. केशपुर (एससी)- सिउली साहा (टीएमसी)
231. घाटाल (एससी)- शंकर दोलुई (टीएमसी)
234. सालबनी – श्रीकांत महाता (टीएमसी)
2019 में मेदिनीपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के दिलीप घोष ने टीएमसी के मानस भुइयां को 88952 वोटों से हराया था. झारग्राम लोकसभा सीट से बीजेपी के कुनार हेम्ब्रम ने टीएमसी की बीरबाहा हांसदा (टुडू) को 11767 वोटों से पराजित किया था. वहीं घाटाल लोकसभा सीट से टीएमसी के दीपक अधिकारी (देब) ने बीजेपी की भारती घोष को 1,07,973 वोटों से हराकर जीत हासिल की थी. आरामबाग लोकसभा सीट से टीएमसी की अपरूपा पोद्दार (आफरीन अली) ने बीजेपी के तपन कुमार राॅय को 1142 वोटों से हराया था.
Posted by : Babita Mali