WB : पहले खिंचेगी फाेटो फिर विधानसभा में होगा विजिटरों का प्रवेश, जानें क्यों…

बताया गया है कि विधानसभा में 'वॉच एंड वार्ड'और सुरक्षा कर्मियों की दो श्रेणियों में 44 पद हैं. लेकिन इन दोनों श्रेणियों में कुल मिला कर 25 लोग कार्यरत हैं. 19 पद अभी भी रिक्त हैं. साथ ही महिला सुरक्षाकर्मियों की भी कमी है.

By Shinki Singh | December 15, 2023 1:46 PM

संसद भवन में हुए ””स्मोक कांड”” से सबक लेते हुए राज्य विधानसभा (State Assembly) की सुरक्षा व्यवस्था में भी कई बदलाव किये गये हैं. विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आपात बैठक की. बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने कहा कि संसद भवन में जिस प्रकार की घटना हुई है, उससे सबक लेते हुए विधानसभा में भी सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर करने के प्रयास किये जा रहे हैं. साथ ही यहां विजिटर के रहने की समय सीमा में भी बदलाव किया गया है.


विजिटर को सिर्फ दो घंटे तक रहने की अनुमति

उन्होंने बताया कि अब विधानासभा परिसर के अंदर किसी भी विजिटर को सिर्फ दो घंटे तक रहने की अनुमति होगी, जबकि पहले उन्हें पूरे दिन भर रहने की अनुमति थी. अगर दो घंटे के बाद वे निकलते हैं, तो पुलिस उनसे पूछताछ करेगी और जरूरत पड़ी, तो आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. बताया गया है कि विधानसभा के मुख्य भवन में किसी भी प्रकार का आग्नेयास्त्र लेकर प्रवेश नहीं किया जा सकेगा. वहीं, लॉबी में विधायकों के सुरक्षाकर्मियों के अलावा कोई अतिरिक्त पुलिस मौजूदगी नहीं होगी.

Also Read: WB News: ममता बनर्जी ने जलपाईगुड़ी बैठक से मुख्य सचिव का दिया निर्देश, धूपगुड़ी मामले को जल्द सुलाझाये…
रिक्त पदों पर जल्द होगी नियुक्ति

बताया गया है कि विधानसभा में ‘वॉच एंड वार्ड’और सुरक्षा कर्मियों की दो श्रेणियों में 44 पद हैं. लेकिन इन दोनों श्रेणियों में कुल मिला कर 25 लोग कार्यरत हैं. 19 पद अभी भी रिक्त हैं. साथ ही महिला सुरक्षाकर्मियों की भी कमी है. सूत्रों के मुताबिक, विधायकों की सुरक्षा को देखते हुए विधानसभा में सुरक्षा गार्ड नियुक्त करने की कवायद शुरू हो रही है.

Also Read: WB News : ब्रिगेड में 24 दिसंबर को गीता पाठ में आयेंगे पीएम नरेंद्र मोदी,ममता बनर्जी को भी दिया गया है आमंत्रण
बैठक में लिये गये महत्वपूर्ण फैसले

* सभी गेटों पर वेब कैमरे लगाये गये हैं, ताकि सभी के चेहरा साफ देखे जा सकें.

* केवल वेस्ट गेट के माध्यम से ही विजिटर प्रवेश कर पायेंगे.

* कोई भी कर्मचारी, पत्रकार, विधायक बिना पहचान पत्र के प्रवेश नहीं कर सकेगा.

* अब सिर्फ दो घंटे के लिए ही प्रवेश कर पायेंगे विजिटर

* विधानसभा के स्टीकर के बिना प्रवेश नहीं कर पायेगा कोई वाहन

* विधायकों को अपनी गाड़ियां बाहर रखनी होगी

Also Read: WB : ममता बनर्जी ने भाजपा पर किया कटाक्ष कहा, हम राजनीति पर कम विकास पर ज्यादा करते है विश्वास

Next Article

Exit mobile version