कोलकाता,मनोरंजन सिंह : पश्चिम बंगाल के बागुईहाटी-उल्टाडांगा सहित राजारहाट-गोपालपुर विधानसभा इलाके के सभी ऑटो रूट में ऑटो चालकों के हाफ पैंट पहन कर ऑटो चलाने पर स्थानीय ऑटो संगठन ने प्रतिबंध लगा दिया है. ऑटो चालकों के कपड़ों को लेकर नया फरमान जारी कर दिया गया है. संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि कभी-कभार महिलाओं को ऑटो चालक के बगल में बैठना पड़ता है. ऐसे में ऑटो चालक के हाफ पैंट पहने होने के कारण महिला यात्री खुद को असहज महसूस करती हैं. इसलिए चालकों को हाफ पैंट पहनकर ऑटो नहीं चलाने की हिदायत दी गयी है.
साथ ही बागुईहाटी-उल्टाडांगा ऑटो रूट के यात्रियों ने शिकायत की है कि कई बार चालक कम दूरी के लिए यात्रियों को नहीं बैठाना चाहते हैं, इसके मद्देनजर ड्राइवरों से कहा गया है कि यात्रियों का चयन नहीं किया जा सकता है. निर्देशों का पालन नहीं करने पर संगठन कार्रवाई करेगी. बागुईहाटी-उल्टाडांगा ऑटो स्टैंड एसोसिएशन के सदस्य व चालक सोमनाथ दत्ता ने कहा कि हाफ पैंट पहनकर गाड़ी चलाने पर अक्सर महिला यात्री उनके बगल में बैठने में असहज महसूस करती हैं.ऑटो चालकों ने भी इस पर गौर किया है. उन्होंने कहा कि यात्रियों को ऐसे ही ऑटो के आगे बड़ी मुश्किल से बैठना पड़ता है.
Also Read: West Bengal Breaking News Live : आज ही दिल्ली जायेंगी सीएम ममता बनर्जी
ऊपर से अगर ड्राइवर हाफ पैंट पहन कर ऑटो चलाये, तो उसके बगल में बैठी महिला यात्री का असहज होना स्वाभाविक है. साथ ही संगठन ने शराब पीकर ऑटो चलाने के आरोप में दो चालकों को कुछ दिनों के लिए निलंबित कर दिया है. इधर, राजारहाट-गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के आइएनटीटीयूसी के अध्यक्ष अनुपम मंडल ने बताया कि इस विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक ऑटो स्टैंड के संगठन के नेताओं को ऑटो चालकों को यह नया फरमान बताने का निर्देश दिया गया है. साथ ही चालकों को यात्रियों से दुर्व्यवहार नहीं करने की भी हिदायत दी गयी है. शराब पीकर ऑटो चलाने की सख्त मनाही है.