West Bengal : बैग खोलते ही दिखने लगा नोटों का बंडल, इतने नोट देख हैरान हो गयी पुलिस
मालदह से जाली नोट लेकर आये थे बाबूघाट. कोलकाता एसटीएफ ने दो सदस्यों को दबोचा. बाबूघाट बस स्टैंड के पास तीन लाख रुपये जाली नोट के साथ दोनों की हुई गिरफ्तारी. जब्त नकली नोटों की क्वालिटी काफी बेहतर थी.
कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : गुप्त जानकारी के आधार पर कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने महानगर के बाबूघाट बस स्टैंड के पास से संदेह के आधार पर दो युवकों को रोककर उनकी तलाशी ली. उनके बैग खोलकर देखते ही पुलिसकर्मियों के होश उड़ गये. बैग से 500-500 रुपये के 600 नोट मिले। जांच करने पर सभी नोट नकली निकला। इसके बाद मालदह के दोनों जाली नोट सप्लायरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम मोहम्मद रेजाउल करीम उर्फ राजीव (28) और शेख जमीरूल उर्फ जमीर (25) बताये गये हैं. दोनों के पास से 3 लाख रुपये के जाली नोट जब्त किये गये हैं. दोनों मालदह जिले में स्थित वैष्णव नगर थानाअंतर्गत भगवानपुर के रहनेवाले हैं.
बाबूघाट बस स्टैंड के पास तीन लाख रुपये जाली नोट के साथ दोनों की हुई गिरफ्तारी
कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (एसटीएफ) वी सोलोमन नेशा कुमार ने बताया कि एसटीएफ की टीम को खबर मिली थी कि मालदह से दो जाली नोट सप्लायर मध्य कोलकाता में एकत्रित होकर जाली नोट की डीलिंग किसी अन्य राज्य के सप्लायर को सौंपने वाले हैं. इस जानकारी के आधार पर एसटीएफ की टीम लगातार गुप्त निगरानी रख रही थी. सोमवार रात को बाबूघाट बस स्टैंड के पास दो युवकों को संदिग्ध स्थिति में घूमते देख उन्हें संदेह हुआ.
Also Read: ममता बनर्जी व अभिषेक बनर्जी ने खोला व्हाट्सएप चैनल, अधिक लोगों से जनसंपर्क करने के लिये अनूठी पहल
जब्त नकली नोटों की क्वालिटी काफी बेहतर
उन्हें रोक कर सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों वहां से भागने की कोशिश करने लगे. उनके पास मौजूद बैग की जांच करने पर भीतर 500-500 रुपये के 600 नोट मिले. सभी नोट काफी अच्छे क्वालिटी के थे. दोनों से इस बारे में पूछताछ करने पर वे कुछ भी नहीं बता सके. इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्हें इन जाली नोट का ऑर्डर किसने दिया था, वे यह नोट कोलकाता में किसे सौंपने वाले थे, इन सवालों का दोनों से जवाब मांगा जा रहा है.