WB News : बीरभूम में 10 रुपये के सिक्कों से लाखों की बाइक खरीदी ,शो रूम वाले हुए परेशान
तापस ने बताया कि उसकी लॉटरी की दुकान में हर दिन कभी 10 तो कभी पांच रुपये के कई सिक्के जमा होते थे. 10 रुपये के इन सिक्कों को देखकर उसके मन में एक दिन इन्हीं सिक्कों से कोई बड़ी चीज खरीदने की इच्छा हुई.
बीरभूम,मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में स्थानीय एक एक युवक ने 10 रुपये के सिक्कों से लाखों रुपये की बाइक खरीदी. हालांकि यह एक कहानी नही हकीकत है. बीरभूम जिले के मल्लारपुर में एक युवक ने मोटरसाइकिल शोरूम में 10 रुपये के सिक्कों को देकर एक लाख रुपये की बाइक खरीदकर सबको चौंका दिया. गौरतलब है कि इससे पहले तमिलनाडु में एक युवक के 10 रुपये के सिक्कों से चार पहिया गाड़ी खरीदी जाने की खबर आई थी. इस बार बीरभूम के रामपुरहाट थाना क्षेत्र के चांदपाड़ा गांव के एक लॉटरी विक्रेता ने 10 रुपये के सिक्कों से मोटरसाइकिल खरीदकर सबको चौंका दिया.
उल्लेखनीय है कि लॉटरी बेचने वाले का नाम तापस लेट है. तापस ने बताया कि उसकी लॉटरी की दुकान में हर दिन कभी 10 तो कभी पांच रुपये के कई सिक्के जमा होते थे. 10 रुपये के इन सिक्कों को देखकर उसके मन में एक दिन इन्हीं सिक्कों से कोई बड़ी चीज खरीदने की इच्छा हुई. इसीलिए उसने धीरे-धीरे इन सिक्कों को जमा करना शुरू कर दिया. जब इन सिक्कों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ने लगी तो उसने इन सिक्कों से एक बाइक खरीदने का फैसला किया. फिर तापस मल्लारपुर के बहिना मोड़ स्थित एक शोरूम में पहुंच गए.
Also Read: पश्चिम बंगाल : पानागढ़ आर्मी कैंप का एंबुलेंस गुड़ाप में दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, 5 घायल
10 रुपये के सिक्कों को लेकर वह पहुंचा शोरूम
10 रुपये के इन सिक्कों को लेकर वह शोरूम पहुंचा. उसो साथ उसका एक रिश्तेदार भी था. सिक्कों से भरे बैग देखकर शोरूम के मालिक और अन्य कर्मचारी हैरान रह गये. शोरूम के मैनेजर ने कहा कि चूंकि सिक्कों की संख्या अधिक है और उन्हें गिनने में काफी समय लगेगा, इसलिए पहले तो उन्होंने पैसे लेने से इनकार कर दिया. बाद में, चूंकि 10 रुपये के सिक्के वैध हैं, इसलिए वह पैसे लेने के लिए तैयार हो गया. सारे दस्तावेज पूरे करने के बाद उसने लॉटरी विक्रेता को बाइक की चाबी सौंप दी.
Also Read: West Bengal Breaking News : आसनसोल के सालानपुर में पेट्रोल भराने आए तीन लोगों ने पंप पर की फायरिंग