बंगाल चुनाव 2021 में लालू यादव की पार्टी राजद ने टीएमसी का समर्थन किया है. वहीं राजद के इस फैसले पर बीजेपी ने ममता बनर्जी के ऊपर सवाल उठआया है. बीजेपी ने कहा कि ममता बनर्जी को अपने पैरों पर चलने की क्षमता नहीं है. इसलिए अब लाठी की जरूरत पड़ रही है.
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने शिक्षकों के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए कहा कि अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को दूसरों के सहारे की जरूरत पड़ गयी है. प्रेस क्लब में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि राजद के तेजस्वी यादव उनसे मिले हैं. पता नहीं वह उनकी कितनी सहायता कर सकते हैं.
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही समाजवादी पार्टी और शिवसेना के लोग भी उनसे मिलेंगे. जब अपने पैरों पर चलने की क्षमता नहीं रहती, तो लाठी का सहारा लेने की जरूरत पड़ती है. ममता बनर्जी की वही स्थिति है. एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि चुनावी आचार संहिता के लागू हो जाने के बाद तृणमूल की ओर से उसका उल्लंघन किया जा रहा है.
दिलीप घोष ने आगे कहा कि मुख्यमत्री सरकारी मीटिंग में केंद्र सरकार की निंदा करती हैं. पार्टी और सरकार की दूरी मिट गयी है. चुनाव आयोग को इस संबंध में ध्यान देना चाहिए. मौके पर श्री घोष ने कहा कि राज्य में बेहतर शिक्षा नीति की जरूरत है. राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद एसएससी अभ्यर्थियों की समस्याओं का हल किया जायेगा
Posted by : Avinish kumar mishra