WB News : मुख्यमंत्री के घर आयेगी पड़ाही बहू, तैयारियां हुई शुरु

दार्जिलिंग की यात्रा के दौरान उन्होंने कहा था, ''मैं अपने परिवार के एक सदस्य की शादी यहां कर रही हूं. शादी तय हो गयी पहाड़ी लड़की से. मैं उसे एक गृहिणी के रूप में अपनाऊंगी.”लेकिन शादी समारोह से पहले मुख्यमंत्री 5 या 6 दिसंबर को दार्जिलिंग पहुंच सकती हैं.

By Shinki Singh | November 18, 2023 10:58 AM

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) के घर जल्द ही एक पहाड़ी लड़की बहू बन कर आने वाली है. ऐसे में जल्द ही सीएम के घर शादी की शहनाई बजेगी. सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री के भाई कार्तिक बनर्जी के पुत्र आबेश की शादी होनेवाली है. आवेश पेशे से एक डॉक्टर हैं. आवेश ने केपीसी मेडिकल कॉलेज से डॉक्ट्रेट की डिग्री प्राप्त की है. कॉलेज में पढ़ाई के दौरान आबेश ने अपनी सहपाठी दीक्षा छेत्री के साथ दोस्ती थी. कार्सियांग की रहनेवाली दीक्षा के साथ दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गयी. अब आवेश दीक्षा से शादी करेंगे. अगले महीने आवेश की शादी है.

शादी समारोह से पहले मुख्यमंत्री 5 या 6 दिसंबर को दार्जिलिंग पहुंच सकती हैं

सूत्रों के मुताबिक, शादी समारोह कार्शियांग के एक पांच सितारा होटल में आयोजित होगा. अबेश-दीक्षा की सगाई सात दिसंबर को होगी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उस दिन दूल्हे के साथ कार्शियांग जा सकती हैं. इससे पहले, मार्च की शुरुआत में दार्जिलिंग की यात्रा के दौरान उन्होंने कहा था, ”मैं अपने परिवार के एक सदस्य की शादी यहां कर रही हूं. शादी तय हो गयी पहाड़ी लड़की से. मैं उसे एक गृहिणी के रूप में अपनाऊंगी.” लेकिन शादी समारोह से पहले मुख्यमंत्री 5 या 6 दिसंबर को दार्जिलिंग पहुंच सकती हैं.

दार्जिलिंग में मुख्यमंत्री की प्रशासनिक बैठक

वहीं, मुख्यमंत्री की प्रशासनिक बैठक भी है. ऐसे में मुख्यमंत्री का दार्जिलिंग दौरा तय हो गया है. खबर है कि उनके रहने की व्यवस्था मोकैबारी टी एस्टेट के मैनेजर के बंगले में की गयी है. सगाई के बाद 16 दिसंबर को कार्शियांग के एक पांच सितारा होटल में रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया जायेगा. जानकारी के अनुसार, दीक्षा की मां नहीं है और पिता सुरेन छेत्री कार्शियांग नगरपालिका में क्लर्क हैं. पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक दीक्षा-आबेश शादी के बाद कोलकाता में रहेंगे.

Also Read: WB News : ममता बनर्जी कल से करेंगी जगद्धात्री पूजा का वर्चुअल उद्घाटन, सुरक्षा के किये गये पुख्ता इंतजाम

Next Article

Exit mobile version