पश्चिम बंगाल चुनाव में नेताओं की बदजुबानी जारी है. अभी तक बंगाल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के उस वीडियो पर हंगामा जारी है, जिसमें उन्होंने ममता को साड़ी की जगह बरमूडा पहनने की सलाह दी थी. इसके बीच और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो राज्य की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी का है. इसमें ममता चुनाव प्रचार कर रही है और निशाने पर पीएम मोदी हैं. वीडियो में ममता की पीएम मोदी के खिलाफ एक अमर्यादित टिप्पणी भी है.
Also Read: Bengal Chunav प्रचार में कितना गिरेंगे नेताजी? अब TMC के नेता शेख आलम का चार पाकिस्तान बनाने का बयान
Twitter पर शेयर किये गये इस वीडियों में ममता बनर्जी एक चुनावी सभा को संबोधित कर रही है. वीडियो में उनके पैर पर लगी चोट साफ दिखाई दे रही है. ममता ने दक्षिण 24 परगना के पाथर प्रतिमा में चुनावी सभा के दौरान पीएम मोदी के खिलाफ अमर्यादित शब्द का इस्तेमाल किया है. ट्विटर यूजर्स के मुताबिक ममता बनर्जी के शब्द एक लोकतांत्रिक देश में एक राज्य के मुख्यमंत्री के प्रधानमंत्री के लिए शोभा नहीं देता है.
क्या भाषा है एक मुख्यमंत्री की। प्रधानमंत्री के लिए 'साला' का इस्तेमाल। शर्मनाक गजबे है। pic.twitter.com/5W8XtVmckl
— Sushant Sinha (@SushantBSinha) March 25, 2021
बंगाल चुनाव में यह कोई पहला मामला नहीं है जब शब्दों की मर्यादा लांघी गयी है. इससे पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने मर्यादा की सीमा पार की थी. दिलीप घोष का वीडियो वायरयल हुआ था. टीएमसी के ऑफिशिएल ट्विटर हैंडल से वीडियो शेयर किया गया था. वीडियो में दिलीप घोष मंच पर भाषण के दौरान कह रहे थे ‘दीदी के पैर का प्लास्टर कट गया है. उनके पैर पर बैंडेज बंधा है. दीदी पैर उठाकर सभी को दिखा रही हैं. उनका एक पैर खुला है तो दूसरा ढका हुआ है. दीदी को पैर ही बाहर रखना था तो साड़ी की जगह बरमूडा पहनना चाहिए था. बरमूडा से पैर ठीक से दिखाई देता.’
दिलीप घोष ने शब्दों की सीमा लांघी तो टीएमसी वालों को यह रास नहीं आया. उन्होंने भी दिलीप घोष पर ताबड़तोड़ हमले शुरू कर दिए. टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने तो बीजेपी को बंदर तक कह दिया. उन्होंने लिखा ‘बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष पब्लिक मीटिंग में ममता बनर्जी के साड़ी पहनने पर सवाल उठाते हैं. वो सीएम को बरमूडा पहनने की सलाह देते हैं. इन बंदरों को लगता है वो पश्चिम बंगाल जीतने जा रहे हैं.’
Also Read: बरमूडा के बाद TMC में उलझे, अब BJP अध्यक्ष दिलीप घोष ने किसमें ‘पश्चिम बंगाल का आतंक’ देखा है?
एक टीएमसी नेता शेख आलम तो इतने बावले हो गये कि उन्होंने चार पाकिस्तान बनाने की बात कह डाली. शेख आलम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें बताया गया है कि वो बीरभूम जिले के बास पारा नानूर में भाषण दे रहे हैं. भाषण में शेख आलम ने कहा कि अगर भारत के तीस फीसदी मुसलमान एक हो जाये तो हम चार पाकिस्तान बना देंगे.
भारतीय लोकतंत्र के महापर्व में बदसूरत बयानों का सिलसिला यहीं पर खत्म नहीं हुआ है. इससे पहले भी ममता बनर्जी कई बार सार्वजनिक मंचों से बीजेपी नेताओं को दुशासन, दुर्योंधन, दैत्य और राक्षस की संज्ञा दे चुकी है. इतना ही नहीं मीर जाफर, गद्दार जैसे शब्दों से वो नेताओं को अलंकृत कर चुकी हैं.
Posted By : Pawan Singh