महिला की मौत से ममता दुखी, नंदीग्राम में बोलीं- ‘बहन के जाने पर अफसोस, BJP बताए UP का हाल’
Bengal Chunav 2021: पश्चिम बंगाल में 85 साल की महिला की मौत पर नया सियासी बखेड़ा खड़ा हो गया है. सीएम ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से बीजेपी पर महिला की मौत के मामले में राजनीतिक करने का आरोप लगाया है. दरअसल, पिछले महीने नॉर्थ 24 परगना के निमता इलाके में 85 साल की महिला को बुरी तरह पीटा गया था. महिला बीजेपी कार्यकर्ता की मां थी. उनको पीटने का आरोप टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लगा था. एक महीने बाद महिला ने सोमवार की सुबह दम तोड़ दिया.
Bengal Chunav 2021: पश्चिम बंगाल में 85 साल की महिला की मौत पर नया सियासी बखेड़ा खड़ा हो गया है. सीएम ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से बीजेपी पर महिला की मौत के मामले में राजनीति करने का आरोप लगाया है. दरअसल, पिछले महीने नॉर्थ 24 परगना के निमता इलाके में 85 साल की महिला को बुरी तरह पीटा गया था. महिला बीजेपी कार्यकर्ता की मां थी. उनको पीटने का आरोप टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लगा था. एक महीने बाद महिला ने सोमवार की सुबह दम तोड़ दिया.
Also Read: TMC का जमीनी हमला तो BJP का वर्चुअल वर्ल्ड से अटैक, बंगाल के चुनावी संग्राम पर SPECIAL REPORT
‘महिलाओं के खिलाफ हिंसा के सपोर्टर नहीं’
हॉटसीट नंदीग्राम से चुनाव लड़ने उतरी टीएमसी सुप्रीमो और सीएम ममता बनर्जी ने सोमवार को नंदीग्राम में पदयात्रा किया. इसके बाद चुनावी सभा को भी संबोधित किया. इस दौरान ममता बनर्जी ने बीजेपी पर 85 साल की महिला की मौत को लेकर सवाल पूछे. ममता बनर्जी ने कहा ‘मुझे नहीं पता बहन की मौत कैसे हुई. हम महिलाओं के खिलाफ हिंसा को किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं करते हैं, ना ही सपोर्ट करते हैं.’
I don't know how the sister has died. We don't support violence against women. Amit Shah tweets and says, "Bengal ka kya haal hai." What is the condition in UP? What is the condition in Hathras?: West Bengal CM Mamata Banerjee in Nandigram https://t.co/K6rfV7j7eN pic.twitter.com/rHSSU06jcU
— ANI (@ANI) March 29, 2021
उत्तरप्रदेश और हाथरस का हाल बताएं शाह
नंदीग्राम की सभा में ममता बनर्जी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को भी लपेटे में लिया. ममता बनर्जी ने कहा कि वो (अमित शाह) ट्वीट करते हैं- बंगाल का क्या हाल है? उन्हें बंगाल के हाल को जानने की बड़ी चिंता है. उन्हें बताना चाहिए उत्तरप्रदेश का क्या हाल है? हाथरस की क्या स्थिति है? बीजेपी शासित प्रदेशों की स्थिति पर अमित शाह चुप क्यों रहते हैं. बता दें नंदीग्राम में दूसरे फेज में एक अप्रैल को वोटिंग है. इस सीट से ममता बनर्जी के खिलाफ बीजेपी के कद्दावर नेता शुभेंदु अधिकारी चुनावी मैदान में उतरे हैं.
মর্মান্তিক!
নারীকে বলা হয় মায়ের প্রতিরূপ।কিন্তু বাংলার মুখ্যমন্ত্রী একজন নারী হয়েও এতটা নির্মম, নৃশংস কিভাবে হতে পারেন? তৃণমূলের ক্যাডার বাহিনীর অত্যাচারে শেষ পর্যন্ত মৃত্যুর কোলেই ঢলে পড়লেন বঙ্গ তনয়া, বঙ্গ জননী শোভা মজুমদার।বাংলার মানুষই দেবে এই নির্মমতার যোগ্য জবাব। pic.twitter.com/HGwvpIZfJ1
— Locket Chatterjee (@me_locket) March 29, 2021
टीएमसी चीफ ममता बनर्जी को बीजेपी ने घेरा
बताते चलें पिछले महीने एक बीजेपी कार्यकर्ता की मां पर हमले की खबर आई थी. हमले का आरोप टीएमसी पर लगा. घायल महिला की तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. बंगाल चुनाव के प्रचार में उतरे पीएम मोदी ने भी मंच से टीएमसी से सवाल पूछे थे. इसी बीच घायल महिला की मौत हो गई. इससे बंगाल में उबाल है. बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी के मुताबिक पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी के हिंसा वाले राज में कोई सुरक्षित नहीं है. दीदी के राज में डर का माहौल है.