Bengal chuanv 2021: TMC पर बोले राहुल, बंगाल में तो अपने पैसे के लिए ‘कट मनी’ देना पड़ता है, दीदी क्यों नहीं बतातीं की 10 सालों में क्या किया ?
Bengal chuanv 2021 Rahul Gandhi slams TMC and Mamata Banerjee over Cut Money: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण के प्रचार अभियान के आखिरी दिन राहुल गांधी मे पश्चिम बंगाल में दो चुनावी सभाएं की. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने राज्य में बीजेपी और टीएमसी गठजोड़ होने की बात कही. उन्होंने कहा की जिसने भ्रष्टाचार किया है उसका रिमोट बीजेपी के पास इसलिए पार्टियां बीजेपी से डरती है. मैं बीजेपी से नहीं डरता हूं और मरते दम तक नहीं डरूंगा.
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण के प्रचार अभियान के आखिरी दिन राहुल गांधी मे पश्चिम बंगाल में दो चुनावी सभाएं की. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने राज्य में बीजेपी और टीएमसी गठजोड़ होने की बात कही. उन्होंने कहा की जिसने भ्रष्टाचार किया है उसका रिमोट बीजेपी के पास इसलिए पार्टियां बीजेपी से डरती है. मैं बीजेपी से नहीं डरता हूं और मरते दम तक नहीं डरूंगा.
विचाराधारा की लड़ाई का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी से कांग्रेस की राजनीतिक नहीं है विचारधारा की लड़ाई, जबकी टीएमसी से बीजेपी की लड़ाई राजनीतिक है. राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने कभी बीजेपी से समझौता नहीं किया इसलिए बीजेपी कांग्रेस मुक्त भारत की बात करती है. जबकि टीएमसी मुक्त भारत की बात कभी नहीं करती है.
टीएमसी और ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए वायनाड के सांसद ने कहा कि बंगाल के लाखों बाकी देशों में काम ढूंढने के लिए जाते हैं. लाखों लोग जाते हैं, क्योंकि यहां तो आपको काम नहीं मिलता. ना मोदी जी देते हैं और ना ममता जी देती हैं. जो थोड़ा बहुत आपको मिलता है उसके लिए पहले आपको पैसा देना पड़ता है यानी ‘कटमनी’. इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि ममता बनर्जी मुख्यमंत्री हैं, क्या वह मंच से बोल सकती हैं कि मैंने आपको रोजगार दिया है. इतने स्कूल खोले, इतनी यूनिवर्सिटी दी, वह क्यों नहीं बोल सकती?.
राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी बंगाल के लिए खतरा है. जिस दिन बीजेपी की विचारधारा बंगाल में आयेगी उस दिन बंगाल में आग लगेगी, उसे कोई बचा नहीं पायेगा. कांग्रेस नेता ने कहा कि नफरत और हिंसा’- इनके पास और कुछ है ही नहीं. ये बंगाल को बांटना चाहते हैं, तोड़ना चाहते हैं और बंगालियों के बीच जो भाईचारा है, उसको खत्म करना चाहते हैं. यही असम और तमिलनाडु में कर रहे हैं और इसका नतीजा खराब होगा.
राहुल गांधी ने कहा कि बंगाल की जनता एकजुट रहकर, एक साथ मिलकर काम करती है. यही यहां की जनता की सबसे बड़ी ताकत है. बीजेपी इसी भाईचारे की ताकत पर आक्रमण कर रही है. बीजेपी बंगाल को बांटने की कोशिश कर रही है.
Posted By: Pawan Singh