8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल चुनाव 2021: छठे चरण में 1.03 करोड़ मतदाता 22 अप्रैल को करेंगे 306 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

Bengal Chunav 2021, Sixth Phase Voting in Bengal: पश्चिम बंगाल में गुरुवार (22 अप्रैल) को छठे चरण में 1.04 करोड़ मतदाता 306 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. उत्तर 24 परगना, उत्तर दिनाजपुर, पूर्वी बर्दवान और नदिया जिले की 43 विधानसभा सीटों के लिए गुरुवार सुबह 7:00 बजे से शाम 6:30 बजे तक वोटिंग होगी.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में गुरुवार (22 अप्रैल) को छठे चरण में 1.04 करोड़ मतदाता 306 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. उत्तर 24 परगना, उत्तर दिनाजपुर, पूर्वी बर्दवान और नदिया जिले की 43 विधानसभा सीटों के लिए गुरुवार सुबह 7:00 बजे से शाम 6:30 बजे तक वोटिंग होगी.

कोरोना संकट को देखते हुए प्रचार का समय 24 घंटे कम कर दिया गया है. उत्तर 24 परगना की 17, नदिया और उत्तर दिनाजपुर की 9-9 विधानसभा सीटों के अलावा पूर्वी बर्दवान की 8 सीट पर मतदान संपन्न कराये जायेंगे.

छठे चरण के मतदान से दो दिन पहले से ही उत्तर 24 परगना और मुर्शिदाबाद में हिंसा की घटनाएं सामने आने लगी हैं. उत्तर 24 परगना के टीटागढ़, खड़दह, भाटपाड़ा व अन्य कई जगहों से हिंसक घटना की खबरें आयी हैं. बम विस्फोट में टीटागढ़ में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. मुर्शिदाबाद में तृणमूल कार्यकर्ता की बम मारकर हत्या कर दी गयी.

Also Read: Bengal Election 2021: छठे चरण के चुनाव से पहले सांसद अर्जुन सिंह के घर के पास विस्फोट, बमबाजी से दहल उठा भाटपाड़ा व बीजपुर

छठे चरण के चुनाव में 27 महिला समेत कुल 306 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं. इसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय, तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य के मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक, चंद्रिमा भट्टाचार्य और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नेता तन्मय भट्टाचार्य जैसे दिग्गज नेता शामिल हैं.

इस चरण में कुल 1.04 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें से 53.21 लाख पुरुष, 50.65 लाख महिला और 256 किन्नर हैं. इस बार सबसे अधिक 1071 कंपनी केंद्रीय बलों की तैनाती की जायेगी, ताकि बाकी चरणों की तरह इस चरण के मतदान को भी शांतिपूर्वक संपन्न कराया जा सके. कुल 14,480 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.

Also Read: Bengal Election 2021: छठे चरण के बाद ‘रण’ के लिए तैयार कोलकाता, पोस्टर-बैनर के स्टॉल पर भी जबर्दस्त टक्कर

छठे चरण के चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, स्मृति ईरानी और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती जैसे स्टार प्रचारकों ने रैलियां और रोड शो किये.

भाजपा के सभी नेताओं ने तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार के आरोपों पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर हमला किया और वादा किया कि उनकी पार्टी के जीतने पर बंगाल को सोनार बांग्ला बनायेगी. वहीं, ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी ने पीएम मोदी और भाजपा नीत केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया.

4 जिलों की इन 43 विधानसभा सीटों पर कल होगी वोटिंग

विधानसभा क्रम संख्या और विधानसभा क्षेत्र का नाम

  • 28 – चोपरा

  • 29 – इस्लामपुर

  • 30 – गोआलपोखर

  • 31 – चाकुलिया

  • 32 – करनदिघी

  • 33 – हेमताबाद (एससी)

  • 34 – कालियागंज (एससी)

  • 35 – रायगंज

  • 36 – ईटाहार

  • 77 – करीमपुर

  • 78 – तेहट्टा

  • 79 – पलाशीपाड़ा

  • 80 – कालीगंज

  • 81 – नक्काशीपाड़ा

  • 82 – चापड़ा

  • 83 – कृष्णनगर उत्तर

  • 84 – नवद्वीप

  • 85 – कृष्णनगर दक्षिण

  • 94 – बागदा (एससी)

  • 95 – बनगांव उत्तर (एससी)

  • 96 – बनगांव दक्षिण (एससी)

  • 97 – गायघाटा (एससी)

  • 98 – स्वरूपनगर (एससी)

  • 99 – बादुरिया

  • 100 – हाबरा

  • 101 – अशोकनगर

  • 102 – आमडांगा

  • 103 – बीजपुर

  • 104 – नैहाटी

  • 105 – भाटपाड़ा

  • 106 – जगदल

  • 107 – नोआपाड़ा

  • 108 – बैरकपुर

  • 109 – खड़दह

  • 110 – दमदम उत्तर

  • 267 – भातार

  • 268 – पूर्वस्थली दक्षिण

  • 269 – पूर्वस्थली उत्तर

  • 270 – कटवा

  • 271 – केतुग्राम

  • 272 – मंगलकोट

  • 273 – ऑसग्राम (एससी)

  • 274 – गलसी (एससी)

Also Read: माकपा के गढ़ रहे बीजपुर में शुभ्रांशु राय की तृणमूल से होगी सीधी टक्कर या लेफ्ट बनायेगा मुकाबले को त्रिकोणीय
एक नजर में छठे चरण का चुनाव

  • 306 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला

  • 27 महिला उम्मीदवार लड़ रही हैं चुनाव

  • 1.04 करोड़ मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का इस्तेमाल

  • 53.21 लाख पुरुष वोटर

  • 50.65 लाख महिला वोटर

  • 256 थर्ड जेंडर वोटर

  • 14,480 मतदान केंद्रों पर होगी वोटिंग

Also Read: बैरकपुर की 7 विधानसभा सीट को चुनाव आयोग ने रेड अलर्ट क्षेत्र घोषित किया
बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 का लेखा-जोखा

  • कुल विधानसभा सीट : 294

  • अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित सीट – 68

  • अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए आरक्षित सीट – 16

  • आम मतदाता – 7,32,94,980

  • सर्विस वोटर – 1,12,642

  • एनआरआई मतदाता – 210

  • कुल मतदाता – 7,34,07,832

  • मतदान केंद्र – 1,01,916

Also Read: बंगाल चुनाव 2021: छठे चरण में 60 साल से अधिक उम्र के 59 उम्मीदवार, 27 महिलाएं भी मैदान में

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें