23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल चुनाव 2021: पहले चरण में 25 फीसदी उम्मीदवार दागी, सभी दलों ने उतारे हैं क्रिमिनल केस वाले कैंडिडेट

West Bengal Vidhan Sabha Chunav 2021: एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट के अनुसार, 96 (50 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता कक्षा पांच से 12वीं के बीच बतायी है. 92 (48 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने खुद को स्नातक बताया है. एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, तीन उम्मीदवार डिप्लोमा धारक हैं.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में पहले चरण के मतदान को अब एक सप्ताह से भी कम समय रह गया है. आज से ठीक चौथे दिन यानी 27 मार्च को बंगाल के 5 जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी. पहले चरण में चुनाव लड़ रहे कुल 191 उम्मीदवारों में 48 प्रत्याशियों (25 प्रतिशत से कुछ अधिक) पर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. प्रत्याशियों ने खुद अपने हलफनाम में यह जानकारी दी है.

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के अनुसार, 96 (50 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता कक्षा पांच से 12वीं के बीच बतायी है. 92 (48 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने खुद को स्नातक बताया है. एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, तीन उम्मीदवार डिप्लोमा धारक हैं.

वेस्ट बंगाल इलेक्शन वाच और एडीआर ने पहले चरण का चुनाव लड़ रहे सभी 191 प्रत्याशियों के हलफनामे का विश्लेषण किया है. रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 48 (25 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपने विरुद्ध आपराधिक मामले होने की घोषणा की है. 42 (22 प्रतिशत) प्रत्याशियों ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज होने की बात स्वीकार की है.

Also Read: Bengal Election 2021: PM Modi के बाद अमित शाह का ममता पर डबल अटैक, पूछा -‘दीदी… काहे है भतीजे का इतना मोह’

रिपोर्ट में कहा गया है कि 191 उम्मीदवारों में से 19 (10 प्रतिशत) करोड़पति हैं. बड़ी पार्टियों में से माकपा के 18 उम्मीदवारों का विश्लेषण किया गया, जिनमें से 10 (56 प्रतिशत) ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज होने की बात स्वीकार की है. इसी प्रकार भाजपा के 29 उम्मीदवारों का विश्लेषण किया गया जिनमें से 12 (41 प्रतिशत) ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज होने की घोषणा की है.

तृणमूल कांग्रेस के 29 में से 10 (35 प्रतिशत), कांग्रेस के 6 में से 2 (33 प्रतिशत), एसयूआईसी (सी) के 28 में से 3 (11 प्रतिशत) और बसपा के 11 में से एक (नौ प्रतिशत) उम्मीदवार ने हलफनामे में अपने खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज होने की बात कबूल की है.

Also Read: Ground ZERO Nandigram: मैं हूं ब्रांड ‘नंदीग्राम’… बंगाल चुनाव की हॉट सीट की कहानी, आंखों की जुबानी…
किस दल के कितने उम्मीदवारों पर दर्ज हैं आपराधिक केस

रिपोर्ट में कहा गया है कि माकपा के 18 में से 9 (50 प्रतिशत), भाजपा के 29 में से 11 (38 प्रतिशत), तृणमूल कांग्रेस के 29 में से 8 (28 प्रतिशत), कांग्रेस के छह में से एक (17 प्रतिशत), बसपा के 11 में एक (9 प्रतिशत) तथा एसयूआईसी (सी) के 28 में से 2 (7 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने हलफनामों में अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज होने की बात स्वीकार की है.

Also Read: BJP Candidate List 2021 : एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के चुनाव लड़ने पर सस्पेंस खत्म? BJP ने जारी की कैंडिडेट की एक और लिस्ट, देखें नाम
पहले चरण के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 43.77 लाख रुपये

उम्मीदवारों की वित्तीय स्थिति पर रिपोर्ट में कहा गया है कि बड़ी पार्टियों में से जिन उम्मीदवारों का विश्लेषण किया गया, उनमें से तृणमूल के 31 प्रतिशत, भाजपा के 14 प्रतिशत, माकपा के 11 प्रतिशत, कांग्रेस के 33 प्रतिशत और बसपा तथा एसयूआईसी (सी) के एक-एक उम्मीदवार ने एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति होने को घोषणा की है. रिपोर्ट में कहा गया है कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में खड़े प्रत्येक उम्मीदवार के पास औसतन 43.77 लाख रुपये की संपत्ति है.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें