Bengal Chunav 2021: नंदीग्राम से भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी पर लगाया ध्रुवीकरण का आरोप
Bengal Chubav 2021, Suvendu Adhikari Accused Mamta Banerjee For Polorizing Voters: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम से बीजेपी के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी ने बंगाल की मुख्यमंत्री और नंदीग्राम से टीएमसी उम्मीदवार ममता बनर्जी पर धर्म के अधार पर लोगों का ध्रुवीकरण करने का गंभीर आरोप लगाया है. नंदीग्राम में बीजेपी चुनावी कार्यालय का उद्गघाटन करने के बाद शुभेंदु अधिकारी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह बात कही साथ ही ममता बर्नजी पर जमकर निशाना साधा.
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम से बीजेपी के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी ने बंगाल की मुख्यमंत्री और नंदीग्राम से टीएमसी उम्मीदवार ममता बनर्जी पर धर्म के अधार पर लोगों का ध्रुवीकरण करने का गंभीर आरोप लगाया है. नंदीग्राम में बीजेपी चुनावी कार्यालय का उद्गघाटन करने के बाद शुभेंदु अधिकारी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह बात कही साथ ही ममता बर्नजी पर जमकर निशाना साधा.
शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी पर ‘चंडीपाठ’ का गलत जाप करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अब टीएमसी प्रमुख ‘इंशा अल्लाह’ और ‘खुदा हाफिज’ नहीं बोलतीं हैं. साथ ही शुभेंदु ने आरोप लगाया की ममता बनर्जी ने रामजानकी मंदिर में चप्पल पहन कर पूजा की है.
नंदीग्राम से बीजेपी के उम्मीदवार ने कहा कि टीएमसी प्रमुख ने अब इंशा अल्लाह और खुदा हाफिज का जाप करना छोड़ दिया है, अब उनके होठ पर हिंदु धर्म है. साथ ही कहा कि वो जय श्री राम के नारे पर क्यों भड़क जाती है.
इधर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी के चंडीपाठ पर हमला बोलते हुए कहा कि ममता बनर्जी पहली बार यह साबित करने की कोशिश कर रही हैं कि वह ब्राह्मण हैं. पहले वह कहती थी- ‘मैं हिजाब पहनती हूं, प्रार्थना करती हूं और मुसलमानों की रक्षा करती हूं.’ अब वह बदल गई है. पश्चिम बंगाल में भाजपा के आने के बाद, वह यह साबित करने की कोशिश कर रही है कि वह भाजपा से कम ‘हिंदुत्ववादी’ नहीं है.
मध्यप्रदेश के मध्य प्रदेश के भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि आप (ममता बनर्जी) ने चौराहों पर नमाज़ की अनुमति दी और बांग्लादेश से कट्टरपंथी मुसलमानों के लिए ‘धर्म’ की अनदेखी करते हुए दुर्गा पंडालों को हटा दिया. ‘चंडी पाठ’ के लिए बहुत देर हो चुकी है. आप हिंदुओं की दीदी नहीं हैं, आप अतिवादी मुसलमानों की दीदी हैं.
इससे पहले मंगलवार को नंदीग्राम में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम ममता बनर्जी ने कहा ‘मेरे साथ हिंदू कार्ड मत खेलना. मैं हिंदू की बेटी हूं. ब्राह्मण परिवार में पली-बढ़ी हूं.’ ममता बनर्जी ने आगे कहा ‘यदि हिंदू कार्ड ही खेलना है, तो पहले तय कर लो कि तुम अच्छे हिंदू हो या नहीं हो.’ इस दौरान सीएम ममता बनर्जी ने दुर्गा पाठ और भगवान शिव की आराधना भी किया. उन्होंने जनसभा में मौजूद लोगों के सामने देवी की आराधना की. कई मंत्रोच्चार किए और हर मंत्रोच्चार के बाद मौजूद जनता से पूछा- खेला होबे?
Posted By: Pawan Singh