Bengal Chunav 2021: ‘मेरी हत्या कर TMC को बर्बाद करने की साजिश कर रहे BJP नेता’, बांकुड़ा की रैली में अमित शाह पर ‘दीदी’ का हमला
पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए प्रचार अभियान पूरे शबाब पर है. वोट मांगने के लिए बीजेपी और टीएमसी के नेता लगातार जनसभाएं कर रहे हैं. इसके साथ ही एक दूसरे की पार्टी और नेता पर भी जमकर हमला कर रहे हैं. एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं
पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए प्रचार अभियान पूरे शबाब पर है. वोट मांगने के लिए बीजेपी और टीएमसी के नेता लगातार जनसभाएं कर रहे हैं. इसके साथ ही एक दूसरे की पार्टी और नेता पर भी जमकर हमला कर रहे हैं. एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं
मंगलवार को बांकुड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा कि दिल्ली में कृषि कानून के खिलाफ किसान पिछले छह महीनों से आंदोलन कर रहे हैं. पर बीजेपी का कोई भी मंत्री उनसे मिलने नहीं जा रहा है. उनसे बात नहीं कर रहे हैं. क्योंकि सभी मंत्री बंगाल में हैं. यहां उन्होंने होटल बुक किया है. यहां रहते हुए बीजेपी के नेता मुझे मारने की साजिश रच रहे हैं और टीएमसी को बर्बाद करने की सोच रहे हैं. साथ ही चुनाव आयोग की की मदद से TMC के खिलाफ केस दर्ज कर रहे हैं.
बता दें कि पैर में चोट के बावजूद व्हीलचेयर से ही आज ममता बनर्जी पूरी ताकत के साथ प्रचार में जुटी है. बांकुड़ा में रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि चुनाव आयोग राज्य में सही तरीके से कार्य नहीं कर रही है. किसी भी मामले की जांच सही तरीके से नहीं कर रही है.
Farmers have been protesting for 6 months now, however, the ministers are not holding talks with them. All the ministers are here, in Bengal, where they have booked hotels & conspiring to kill me, destroy TMC & how to file cases against TMC with the help of EC: WB CM in Bankura pic.twitter.com/bIvWtm9LHV
— ANI (@ANI) March 16, 2021
अमित शाह पर निशाना साधते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि गृहमंत्री देश में यह तय कर रहे हैं कि किसे गिरफ्तार करना है और किसे मारना है. इतना ही नहीं वो देश की एजेंसियों का भी गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने गृहमंत्री पर चुनाव आयोग के कार्य में दखल देने का आरोप लगाया और कहा कि हम राज्य में निष्पक्ष चुनाव चाहते हैं.
बांकुड़ा के छतना में रैली को संबोधित करते हुए भी ममता मोदी सरकार पर खूब हमलावर रही. उन्होंने नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले वो दिल्ली की को अच्छे से संभाल ले उसके बाद बंगाल को संभालने की बात करें.
बता दें कि ममता को लगी चोट के मामले में चुनाव आयोग ने जांच की थी. जांच के बाद आयोग ने इस घटना को हादसा करार दिया था. जबकि ममता बनर्जी बार बार हमले का आरोप बीजेपी और विपक्ष पर लगा रही थी. टीएमसी कार्यकर्ता भी इस घटना का आरोप बीजेपी पर लगा रहे थे.
Posted By: Pawan Singh