चुनाव से पहले बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो और उनकी पत्नी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. अब बीजेपी सांसद और सह टालीगंज सीट से बीजेपी के उम्मीदवार बाबुल सुप्रियों और उनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं. बाबुल सुप्रियो ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है .

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2021 3:00 PM

बाबुल सुप्रियो ने कहा कि मै और मेरी पत्नी कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं. मैं दूसरी बार हो रहा हूं. उन्हेोंने लिखा कि उन्हें इस बात का दुख है कि वो कल आसनसोल में होने वाले चुनाव में वोट नहीं डाल पायेंगे. बाबुल ने कहा कि उन्हें 26 को वहां सड़को पर होना चाहिए था ताकी बीजेपी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा रहे.

बाबुल सुप्रियो ने तृणमूल पर आरोप लगाते हुए कहा कि टीएमसी ने पहले से ही वहां पर चुनाव में गड़बड़ी करने के लिए गुंडे तैनात कर दिये हैं. हालांकि 2014 के बाद से ही यहां पर टीएमसी के गुंडो का मनोबल घटा है. मैं अपने कमरे से ही सबकुछ पर पूरी निगरानी करूंगा.


Also Read: पश्चिम बंगाल में कोरोना से बेकाबू होते हालात, 24 घंटे में सामने आये 14,281 नये मामले, 59 की गयी जान

इस बीच राज्य में कोरोना से हालात बेकाबू होते दिखाई दे रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले घंटे में कोरोना संक्रमण के 14,281 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7,28,061 हो गयी है. पिछले 24 घंटे में संक्रमण से बंगाल में 59 लोगों की मौत हो गयी है इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरनेवालों की संख्या 10,884 हो गयी है.

अब राज्य में एक्टिव केस की संख्या 81,375 हो गयी है. वहीं शनिवार को 7,584 लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या 6,35,802 हो गयी है. 24 अप्रैल को बंगाल में 55,060 सैंपल की जांच की गयी है. 24 अप्रैल तक राज्य में कुल 1,01,11,196 सैंपल की जांच हो चुकी है.

Also Read: भवानीपुर विधानसभा सीट से लगातार दो बार जीतीं ममता बनर्जी, धीरे-धीरे मजबूत हुई भाजपा

Posted By: Pawan Singh

Next Article

Exit mobile version