Bengal Chunav 2021: पश्चिम बंगाल चुनाव में बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट तैयार कर ली है. बीजेपी के दिग्गज नेताओं को जल्द ही बंगाल में चुनाव प्रचार करते देखा जाएगा. बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सबसे पहला और सबसे बड़ा नाम पीएम नरेंद्र मोदी का है. बंगाल चुनाव में बीजेपी ‘आसोल बांग्ला पोरिबोर्तन’ का नारा लेकर उतरी है. इस नारे के जरिए बीजेपी बंगाल की सत्ता पर काबिज होना चाहती है. इसको देखते हुए बीजेपी ने पार्टी के दिग्गज नेताओं को चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी दी है.
Also Read: BJP का ‘मिशन-22’, जन-जन से PM मोदी के ‘मन की बात’, TMC को रोकने के लिए ‘कमल’ का मेगा प्लान
पीएम नरेंद्र मोदी ने 7 मार्च को कोलकाता के ब्रिगेड मैदान से ‘मिशन बंगाल’ का आगाज कर दिया था. अब, पीएम मोदी 18 मार्च को बंगाल में चुनाव प्रचार करते दिखेंगे. 18 मार्च को पीएम मोदी की पुरुलिया में रैली प्रस्तावित है. इसके बाद 20 को कोंटाई और बांकुड़ा में 21 मार्च को पीएम मोदी चुनावी सभा को संबोधित करने वाले हैं. पीएम मोदी बंगाल में 20 मेगा चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. इन मेगा चुनावी रैलियों के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी बंगाल की सौ से ज्यादा विधानसभा सीटों को कवर करेंगे.
कुछ दिनों पहले बीजेपी में शामिल होने वाले बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती भी पार्टी के लिए वोट अपील करते देखे जाएंगे. पार्टी सूत्रों के मुताबिक मिथुन चक्रवर्ती नंदीग्राम में भी शुभेंदु अधिकारी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. इसके अलावा दूसरी हाई-प्रोफाइल सीटों पर भी मिथुन दा बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करते दिखेंगे. दावा किया जाता है मिथुन चक्रवर्ती ने चुनाव लड़ने पर सहमति नहीं जताई है. लेकिन, वो पार्टी के चुनाव प्रचार करते दिखेंगे. माना जा रहा है बीजेपी मिथुन दा को अधिकांश सीटों पर भेजेगी.
Also Read: ‘बाघिन की चोट’ पर शिवसेना नाराज, प्रियंका चतुर्वेदी बोलीं- ‘बंगाल में ममता बनर्जी नहीं, BJP को डरना जरूरी’
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए एक्टर मिथुन चक्रवर्ती प्रचार करते दिखाई देंगे. सूत्रों की मानें तो पार्टी ने मिथुन दा को चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था. जिसे मिथुन दा ने ठुकरा दिया था. मिथुन चक्रवर्ती राजनीति में रहते हुए भी चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं. मिथुन चक्रवर्ती के करीबियों का मानना है कि वो बॉलीवुड में भी एक्टिव हैं. इसको देखते हुए उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा जाहिर की है. मिथुन चक्रवर्ती पार्टी के कैंडिडेट्स के लिए वोट मांगते दिखेंगे और मंच से फेमस डायलॉग्स भी बोलेंगे.