13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Kisan Scheme : CM ममता बनर्जी का बर्दवान में भाजपा पर प्रहार, बोलीं- मोदी सरकार ने किसानों से छीनी हर सुविधा

PM Kisan scheme, Kolkata News, पानागढ़ (पश्चिम बंगाल) : मंगलवार को बर्दवान के कालना रोड स्थित माटी उत्सव के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि माटी हमारा गर्व है. कृषि हमारा गर्व है. मां- बहन हमारी संपदा है. यदि उनके खिलाफ कोई भी राजनीतिक दल बंगाल में उन्हें छूने की कोशिश करेगा, तो उसे जड़ से उखाड़ फेंका जायेगा.

PM Kisan scheme, Kolkata News, पानागढ़ (पश्चिम बंगाल) : केंद्र की भाजपा सरकार बंगाल के किसानों को हर सुविधा से वंचित किया है. केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा 3 नये कृषि कानून बिल के खिलाफ समूचे देश समेत बंगाल में आंदोलन जारी रहेगा. ये बातें राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने माटी उत्सव के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान कही.

मंगलवार को बर्दवान के कालना रोड स्थित माटी उत्सव के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि माटी हमारा गर्व है. कृषि हमारा गर्व है. मां- बहन हमारी संपदा है. यदि उनके खिलाफ कोई भी राजनीतिक दल बंगाल में उन्हें छूने की कोशिश करेगा, तो उसे जड़ से उखाड़ फेंका जायेगा.

सीएम ममता बनर्जी ने हुंकार भरते हुए कहा कि हम लोग बचे हैं, तो आप भी बचेंगे. कृषक देश का गर्व है. किसानों की जमीन को लूटने नहीं दिया जायेगा. केंद्र की भाजपा सरकार अदानी, अंबानी के बड़े-बड़े गोदामों में जो अनाज की कालाबाजारी की योजना बना रही है हम उसे कभी सफल नहीं होने देंगे.

Also Read: Bengal Chunav 2021 : तारापीठ से भाजपा का परिवर्तन यात्रा शुरू, बीरभूम जिले के 11 सीटों पर पार्टी की पैनी नजर !

उन्होंने बर्दवान के किसानों को साफ तौर पर कहा कि ऐसे छद्मबाज राजनीतिक दल से बचने की जरूरत है. इस दौरान 500 करोड़ योजना की घोषणा का भी सीएम ममता बनर्जी ने जिक्र किया. उन्होंने कहा कि इस राशि से बर्दवान में भी कई विकास योजनाएं संचालित होंगी.

बर्दवान के विकास की लगायी झड़ी

मुख्यमंत्री ने कहा कि एग्रीकल्चर माटी गाथा ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन बर्दवान में होगा. कदमा बताशा उत्पादन बर्दवान में बढ़ेगा. जलापूर्ति माटी तीर्थ सम्मान यहां के लोगों को दिया जायेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि फसलों के बीमा का लाभ सीधे तौर पर मां माटी मानुष की सरकार किसानों को दे रही है. कृषक बंधु के तहत 55 लाख रुपये योजना का लाभ बंगाल की जनता को मिल रहा है अब तक ₹5000 करके दिया जा रहा था जून से ₹6000 दिया जायेगा. वहीं, भाग चासी को 2000 की जगह 3000 रुपये दिये जायेंगे. स्वास्थ्य साथी योजना के तहत बर्दवान जिले में 9 लाख 72 हजार 356 परिवार को इसका लाभ मिला है. दुआरे सरकार के तहत 4 लाख 31हजार 123 परिवार इसका लाभ लिए हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों के हित को देखते हुए 67 लाख कृषक को 2 लाख का बीमा स्किम और 176 किसान मंडी बर्दवान जिले में तैयार किये गये हैं. इसके तहत धान दो चेक लोग स्कीम चालू किया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बंगाल 2.5 करोड़ मैट्रिक टन धान का उत्पादन कर रही है, लेकिन केंद्र सरकार बंगाल से धान और चावल नहीं खरीद रही. मुख्यमंत्री ने केंद्र की भाजपा सरकार को इंगित करते हुए कहा कि बर्दवान के कृषक देश का गर्व है.

Also Read: Bengal Chunav 2021 : बंगाल में जेपी नड्डा बोले- अब आयेगा असली परिवर्तन, ममता राज में भ्रष्टाचार चरम पर

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें