चुनाव में अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने की तैयारी कर रहे चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मालदा जिला पुलिस की अपराध शाखा ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए ड्ग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है. मालदा के दो अलग-इलाकों में कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाकर जिला पुलिस की अपराध शाखा ने अंतरराज्यीय ड्रग और हथियार तस्करों की के गिरोह का पर्दाफाश किया है.
जिला पुलिस की विशेष टीम ने रविवार देर रात गाजोल और कालियाचक पुलिस थाना क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने बिहार के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि समूह चुनाव के दौरान विभिन्न क्षेत्रों अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए ड्रग और हथियार सप्लाई कर रहा था.
चारों बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार संदिग्धों के पास से दो नौ-एमएम पिस्तौल, गोलियों से भरी चार मैगजीन, कुछ मात्रा में ब्राउन शुगर और भारतीय नकदी में लगभग 24,000 रुपये से बरामद किए गए हैं. मालदा में पुलिस ने सोमवार को हिरासत में लिए गए लोगों को पूछताछ के लिए सात दिनों के लिए रिमांड पर लिया है.
Also Read: Bengal Chunav 2021: ममता दीदी के ‘मैदान’ में खेलने आ रहीं हैं ‘बहनजी’
डीएसपी प्रशांत देबनाथ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मालदा जिला पुलिस की एक विशेष टीम ने पुलिस अधीक्षक आलोक राजोरिया की पहल पर अभियान शुरू किया था. गिरफ्तार राकेश कुमार, कांग्रेस सिंह, खोरशेद आलम और रिंटू रजक हैं.
जिला पुलिस की विशेष टीम ने पहले तीन व्यक्तियों को गगोल थाना क्षेत्र से आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया. उनसे पूछताछ के बाद, ब्राउन शुगर के साथ एक और बदमाश को कालियाचक पुलिस स्टेशन के सुल्तानगंज इलाके से गिरफ्तार किया गया. प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि संदिग्ध सभी एक अंतरराज्यीय आपराधिक गिरोह से जुड़े हैं.
उन्होंने चुनाव से पहले आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए अवैध हथियार और मादक पदार्थों की तस्करी की योजना बनाई. गिरफ्तार संदिग्धों को मालदा अदालत ने पूछताछ के लिए में लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
Posted By: Pawan Singh