Loading election data...

दक्षिण 24 परगना में अभिषेक बनर्जी के रोड शो से पहले डायमंड हार्बर के भाजपा उम्मीदवार पर हमला

West Bengal Vidhan Sabha Chunav 2021: दीपक हल्दर (Dipak Haldar) और उनके समर्थकों पर हुए हमले के बाद इलाके में तनाव है. भाजपा (BJP) कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने रास्ता रोककर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. दूसरी तरफ, तृणमूल कांग्रेस (TMC) का कहना है कि दीपक हल्दर पर हुए हमले से उसका कोई लेना-देना नहीं है. सत्तारूढ़ दल ने कहा है कि यह भाजपा के अंदरूनी कलह का नतीजा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2021 1:04 PM

कोलकाता : दक्षिण 24 परगना में तृणमूल की युवा इकाई के अध्यक्ष और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के रोड शो से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक उम्मीदवार पर हमला हुआ है. इसमें डायमंड हार्बर के भाजपा प्रत्याशी दीपक हल्दर समेत 10 लोग घायल हो गये हैं. भाजपा का आरोप है कि तृणमूल के कार्यकर्ताओं ने यह हमला किया है.

दीपक हल्दर और उनके समर्थकों पर हुए हमले के बाद इलाके में तनाव है. भाजपा कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने रास्ता रोककर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. दूसरी तरफ, तृणमूल कांग्रेस का कहना है कि दीपक हल्दर पर हुए हमले से उसका कोई लेना-देना नहीं है. सत्तारूढ़ दल ने कहा है कि यह भाजपा के अंदरूनी कलह का नतीजा है.

बताया गया है कि डायमंड हार्बर में प्रचार के दौरान भाजपा उम्मीदवार दीपक हल्दर और उनके समर्थकों पर हमला किया गया. गंभीर हालत में दीपक हल्दर को डायमंड हार्बर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भाजपा का कहना है कि तृणमूल कार्यकर्ताओं ने उस वक्त दीपक हल्दर और उनके समर्थकों पर हमला किया, जब वह हरिदेवपुर अंचल में प्रचार कर रहे थे.

Also Read: Bengal News: जोड़ासांको की BJP उम्मीदवार मीना देवी पुरोहित ने कहा- 10 साल से सरकार ने सिर्फ निराशा दी, बदलाव चाहती है जनता

भाजपा का आरोप है कि लाठी-डंडों, धारदार हथियार एवं आग्नेयास्त्र से लैस लोगों ने दीपक हल्दर और अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला किया, जिसमें पार्टी के डायमंड हार्बर के उम्मीदवार गंभीर रूप से घायल हो गये. भाजपा का कहना है कि तृणमूल ने ही यह हमला करवाया है, जबकि तृणमूल ने आरोपों से इनकार कर दिया है.

उल्लेखनीय है कि दीपक हल्दर डायमंड हार्बर में तृणमूल कांग्रेस के बड़े नेता थे. पिछले दिनों उन्होंने तृणमूल का साथ छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का झंडा थाम लिया था. भाजपा ने उन्हें डायमंड हार्बर से अपना उम्मीदवार बनाया है. दक्षिण 24 परगना को तृणमूल कांग्रेस का गढ़ माना जाता है.

Also Read: बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 LIVE: CRPF और ITBP के जवान बंगाल में कर रहे हैं तांडव, तीसरे चरण के चुनाव से पहले ममता का बड़ा आरोप

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version