दुर्गापुर (नेमाई दास): पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की तारीख का एलान चुनाव आयोग द्वारा किये जाने के बाद ही राज्य की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रिमो ममता बनर्जी ने राज्य के 291 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर विरोधियों को पीछे छोड़ दिया है.
तृणमूल कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता भी अपने अपने विधानसभा सीट पर खङे उम्मीदवार के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए कूद पड़े हैं. तृणमूल कांग्रेस का चुनाव प्रचार भी विरोधियों पार्टी से सबसे आगे चल रहा है. दुर्गापुर पूर्व पश्चिम सीट से इस बार भी तृणमूल कांग्रेस सुप्रिमो ममता बनर्जी ने प्रदीप मजूमदार और विश्वनाथ पाङियल को दुबारा से उम्मीदवार बना कर उनसे जीत का भरोसा किया है.
वर्धमान दुर्गापुर लोकसभा सीट पर सात विधानसभा में से छह पर तृणमूल कांग्रेस का कब्जा है जबकि दुर्गापुर नगर निगम और ग्राम पंचायत,पंचायत समिति,जिला परिषद भी तृणमूल कांग्रेस के कब्जे में है . इस लोकसभा सीट पर प्रत्याशी की घोषणा होने के बाद से ही शहर के विभिन्न वार्डो,ग्राम पंचायत इलाके में तृणमूल कांग्रेस का दीवार लेखन तेज हो गया है .
Also Read: Bengal Chunav 2021: कांग्रेस को मिली दुर्गापुर पश्चिम विधानसभा सीट, उम्मीदवार के नाम का एलान बाकी
तृणमूल कांग्रेस के लोग सोशल मीडिया का सहारा भी ले रहें है.तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ पाङियल ने कहा कि इस बार भी तृणमूल कांग्रेस की ही जीत होगी . लोग विकास के बदौलत ही अपना वोट देंग. दीवार लेखन का काम पर चल रहा है. लोगो इस बार बढ़ती महंगाई और दीदी के विकास के कार्यों को देखते हुए वोट करेंगे.
लोग इस बार भाजपा के बहकावे पर नही आएंगे. विश्वनाथ पाङियल ने मंगलवार को 14 नंबर वार्ड नतुन पल्ली इलाके में दीवार लेखन किया,जबकि 32 नंबर वार्ड पालसडीह स्थित तृणमूल कांग्रेस भवन में जा कर पार्षद मनास राय से मुलाकात कर चुनाव संबंधित राणनीति पर विचार विमर्श किया.
उल्लेखनीय है कि इस सीट पर अब तक भाजपा,कांग्रेस और वाममोर्चा के तरफ से उम्मीदवार के नाम की घोषणा अब तक नही हो पाया है. माकपा नेता पंकज राय सरकार ने कहा कि बहुत जल्द उम्मदीवार की घोषणा कर दी जायेगी. भाजपा नेता लखन घोरूई ने कहा कि कुछ दिन में प्रत्याशी के नाम का एलान हो जायेगा. फिर हम लोग भी चुनाव प्रचार पर जोर देंगे.
जिस प्रकार से तृणमूल कांग्रेस के तरफ से नगर निगम और पंचायत चुनाव में आम लोगो को उनका अधिकार देने से वंचित किया गया ठीक इसी प्रकार से आम जनता तृणमूल कांग्रेस को अपने मतों के अधिकार से सबक देगा. दुर्गापुर में लोकसभा चुनाव में जिस प्रकार से लोगो ने भाजपा को जीत दिलाया है ठीक उसी प्रकार से दुर्गापुर के दोनो सीट पर भाजपा प्रत्याशी को जीत मिलेगी.
Posted By: Pawan Singh