कोलकाता : राज्य में पांचवें चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है. इस चुनावी सरगर्मियों के बीच चुनाव आयोग ने तृणमूल की उम्मीदवार सुजाता मंडल और भाजपा नेता सायंतन बसु पर 24 घंटे का बैन लगाया है. चुनाव आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुसूचित जाति के खिलाफ टिप्पणीकरने के मामले में तृणमूल नेता सुजाता मंडल खां पर चुनाव आयोग ने 24 घंटे का प्रतिबंध लगाया है. इस दौरान सुजाता किसी भी तृणमूल उम्मीदवार की चुनावी सभा और रैलियों में हिस्सा नहीं ले सकेंगी.
सुजाता मंडल ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा था कि अनुसूचित जाति के लोग भिखारी हैं. इसके बाद भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने सुजाता के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की थी. आयोग ने भाजपा के प्रतिनिधिमंडल से शिकायत मिलने के बाद तृणमूल की इस उम्मीदवार और स्टार प्रचारक को नोटिस दिया था. आयोग के बैन के फैसले के बाद सुजाता 18 अप्रैल शाम सात से 19 अप्रैल शाम सात बजे तक किसी चुनावी सभा और प्रचार में हिस्सा नहीं ले सकेंगी.गौरतलब है कि इस मामले में आयोग ने सुजाता से जवाब मांगा था. पर सुजाता मंडल के जवाब से आयोग संतुष्ट नहीं हैं, इसलिए आयोग ने प्रतिबंध लगाया है.
Also Read: WB Chunav 2021: बंगाल में ममता मजबूत प्रतिद्वंद्वी, इसलिए भाजपा को करनी पड़ रही मशक्कत
उधर, भड़काऊ भाषण देने के आरोप में चुनाव आयोग ने सायंतन बसु को चुनाव प्रचार करने से 24 घंटे के लिए प्रतिबंधित कर दिया है. इससे पहले, चुनाव आयोग ने उनसे 24 घंटे के भीतर जवाब देने को कहा था. चुनाव आयोग ने कहा था कि सायंतन बसु ने अपने भाषण में जनता को धमकाने का प्रयास किया है, जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है.
Also Read: कोरोना की रोकथाम में विफल प्रधानमंत्री मोदी इस्तीफा दो, बोलीं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
इसलिए उनके खिलाफ आयोग ने यह कदम उठाया है. इससे पहले गुरुवार को आयोग ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के प्रचार पर 24 घंटे का प्रतिबंध लगा दिया था. आदर्श आचार संहिता के तहत उन पर कार्रवाई हुई थी. आयोग के बैन के बाद सायंतन बसु 18 अप्रैल की शाम सात बजे से 19 अप्रैल की शाम सात बजे तक चुनाव प्रचार नहीं कर पाएंगे.
Posted By: Pawan Singh