Bengal Chunav 2021, Kolkata News, कोलकाता : मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा के नेतृत्व में निर्वाचन आयोग की पूर्ण पीठ ने पश्चिम बंगाल दौरे के दूसरे दिन गुरुवार (21 जनवरी, 2021) को राज्य में चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया. आयोग की टीम राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति से संतुष्ट नजर नहीं आयी. उन्होंने आला पुलिस अधिकारियों को जमकर फटकार लगायी. पूर्ण पीठ ने पुलिस अफसरों को आगाह करते हुए कहा कि आयोग को पता है कि निर्देशों का पालन नहीं होने पर उसे क्या करना है.
कोलकाता के एक पांच सितारा होटल में गुरुवार सुबह 9 बजे बैठक शुरू हुई. सबसे पहले राज्य के अतिरिक्त महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) ज्ञानवंत सिंह आला पुलिस अधिकारियों के साथ पहुंचे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ज्ञानवंत सिंह की तरफ से पेश की गयी रिपोर्ट से आयोग संतुष्ट नहीं हुआ. आयोग ने राज्य सरकार की रिपोर्ट को ‘अपूर्ण’ पाया.
आयोग के सदस्यों ने इसके बाद ज्ञानवंत सिंह व अन्य आला पुलिस अधिकारियों से कई सवाल किये और आयोग को अधिकारियों से संतोषजनक उत्तर नहीं मिला. इसके बाद मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने पुलिस अधिकारियों को विधानसभा चुनाव से पहले कानून-व्यवस्था की स्थिति सुधारने का निर्देश देते हुए कड़े शब्दों में यह भी कहा कि आयोग को पता है कि निर्देशों का पालन नहीं होने पर उसे क्या करना है.
गौरतलब है कि मुख्य चुनाव आयुक्त ने बुधवार को कोलकाता पहुंचते ही राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी आरिज आफताब को भी कहा था कि वे निडर होकर काम करें. आयोग को पता है कि शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव किस तरह कराना है. बैठक के दूसरे चरण में पूर्ण पीठ ने राज्य के समस्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनकी शिकायतों व सुझावों पर गौर किया.
मध्याह्न भोजन के बाद उन्होंने समस्त जिलों के डीएम, एसपी व शहरों के पुलिस आयुक्तों के साथ बैठक की और प्रत्येक जिले को पृथक रूप से वहां की परिस्थिति पर रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही प्रत्येक मतदान केंद्र में आधारभूत सुविधाओं का विकास करने का आदेश दिया गया. आयोग ने जिलाधिकारियों को जल्द से जल्द यह कार्य पूरा करने का निर्देश दिया.
विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए आयोग चुनाव आयोग की फुल बेंच ने गुरुवार सुबह से ही विभिन्न चरणों में राजनीतिक पार्टियों, राज्य पुलिस के नोडल ऑफिसर व सभी जिलों के डीएम व एसपी के साथ बैठक की. शुक्रवार को आयोग की टीम राज्य के मुख्य सचिव अलापन बंद्योपाध्याय, गृह सचिव एचके द्विवेदी व डीजीपी वीरेंद्र के साथ बैठक करेगी. इन अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त संवाददाता सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे.
Posted By : Samir Ranjan.