Bengal Chunav 2021: ममता और चुनाव आयोग आमने-सामने, सुदीप जैन ने कहा- ECI पर आरोप न लगाएं मुख्यमंत्री
पश्चिम बंगाल मे चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया था कि चुनाव आयोग गृहमंत्री के इशारे पर काम कर रही है. इसे लेकर चुनाव आयोग ने कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुए ममता बनर्जी को पत्र लिखा है. उप चुनाव आयुक्त ने अपने पत्र में ममता बनर्जी को आगाह किया है कि को आयोग के खिलाफ ऐसे आरोप लगाने से बचें.
पश्चिम बंगाल मे चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया था कि चुनाव आयोग गृहमंत्री के इशारे पर काम कर रही है. इसे लेकर चुनाव आयोग ने कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुए ममता बनर्जी को पत्र लिखा है. उप चुनाव आयुक्त ने अपने पत्र में ममता बनर्जी को आगाह किया है कि को आयोग के खिलाफ ऐसे आरोप लगाने से बचें.
चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि वह किसी भी राजनीतिक दल से कथित निकटता के लिए “कटघरे में” में रहना पसंद नहीं करेगा. पत्र में लिखा गया है आयोग ने हाल के दिनों में कोलकाता और दिल्ली में टीएमसी के प्रतिनिधियों से मुलाकात की इसके बावजूद अगर मुख्यमंत्री द्वारा कहा जाता है कि आयोग को राजनीतिक दलों से मिलना चाहिए, तो यह केवल बार-बार निर्दोष आयोग की संस्था को भंग करने का एक प्रयास है.
बंगाल की मुख्यमंत्री को भेजे गये पत्र में सुदीप जैन ने दो टूक लिखा है कि “आयोग इस स्थिति को बनाए रखता है कि वे किसी भी राजनीतिक इकाई के साथ कथित निकटता के लिए कटघरे में खड़ा करना पसंद नहीं करेंगे.”
Deputy Election Commissioner Sudeep Jain writes to West Bengal CM Mamata Banerjee," If it stated by Hon'ble CM that the Commission should meet political parties, it is only an attempt to belittle the institution of Commission with repeated innuendos and averments." pic.twitter.com/x64W12cDY4
— ANI (@ANI) March 16, 2021
इससे पहले TMC ने पैनल को सुदीप जैन को पश्चिम बंगाल के प्रभारी के रूप में हटाने का आग्रह किया था और उनकी निष्पक्षता पर सवाल उठाया था. इसके बाद आयोग ने बयान जारी कर सुदीप जैन का बचाव किया था. सुदीप जैन के बचाव में आयोग ने कहा था कि अगर मुख्यमंत्री सभी चीजों को जानते हुए भी इस झूठ को बनाने के प्रयास में बने रहते हैं तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है.”
बता दे कि ममता बनर्जी ने आरोप लगाया था कि चुनाव आयोग अमित शाह के इशारे पर काम कर रहा है. मंगलवार को पश्चिम बंगाल में रैलियों को संबोधित करते हुए बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर राज्य में विधानसभा चुनावों से पहले टीएमसी नेताओं को परेशान करने के लिए “एक साजिश रचने” का आरोप लगाया और कहा कि क्या चुनाव आयोग उनसे निर्देश ले रहा है.
शाह पर तीखा हमला करते हुए, बनर्जी ने कहा, “अमित शाह निराश हो रहे हैं क्योंकि उनकी रैलियों में भीड़ नहीं उमड़ रही है. देश चलाने के बावजूद, वह कोलकाता में बैठे हैं और टीएमसी नेताओं को परेशान करने की साजिश रच रहे हैं. अमित शाह क्या कर रहे हैं ? क्या अमित शाह चुनाव आयोग चला रहे हैं?
Posted By: Pawan Singh