पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 27 मार्च को होगा. पहले चरण में पांच जिलों के 30 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जायेंगे. पहले चरण में ही झारग्राम जिले के सभी चार विधानसभा सीट नयाग्राम, गोपीवल्लभपुर, झारग्राम और बिनपुर के लिए वोट डाले जाएंगे.
झारग्राम जिले के चार विधानसभा सीट और उम्मीदवार
-
झारग्राम (222) : बीरबाहा हांसदा(TMC), सुखमोय सत्पती (BJP), मधुजा सेन रॉय, CPI(M)
-
नयाग्राम (220) (ST) : दुलाल मुर्मू (TMC), बाकुल मुर्मू(BJP),हरिपद सोरेन CPI(M)
-
गोपीवल्लभपुर (221) : खगेंद्र महतो(TMC), संजीत महतो(BJP), प्रसन्नता दास CPI(M)
-
बिनपुर (237) (ST) : देबनाथ हांसदा, (TMC), पलन सरेन (BJP), दिबाकर हांसदा CPI(M)
2016 के विधानसभा चुनाव के रिजल्ट
-
झारग्राम: सुकुमार हांसदा (TMC) ने झारखंड पार्टी नरेन के चुनीबाला हांसदा को 55288 वोटों से हराया था
-
नयाग्राम (ST) : दुलाल मुर्मू (TMC) ने बीजेपी के बाकुल मुर्मू को 43255 वोटों से हराया था.
-
गोपीवल्लभपुर: चुड़ामणी महता (TMC) ने सीपीएम के पुलिन बिहारी बास्के को 49558 वोटों से हराया था.
-
बिनपुर (ST): खगेंद्रनाथ हेंमब्रम (TMC) ने सीपीएम के दिबाकर हांसदा को 46323 वोटों से हराया था.
Posted By: Pawan Singh