पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है वैसे वैसे यहां का राजनीतिक तापमान बढ़ता जा रहा है इसके साथ ही दल बदलने का सिलसिला भी जारी है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भाजपा के खिलाफ अपनी सबसे बड़ी राजनीतिक लड़ाई लड़ रही हैं. इधर टिकट नहीं मिलने से नाराज कई बड़े टीएमसी नेता आज भगवा ब्रिगेड में शामिल हो गये.
आज जो नये लोग भाजपा में शामिल हुए हैं उसके साथ ही मालदा में बीजेपी इस पोजिशन पर आ गयी है कि वो अब मालदा जिला परिषद पर कब्जा कर सकती है. कुल 38 सीटों में से कुल 23 पर बीजेपी की ताकत हो गयी है. इससे उत्साहित बीजेपी नेताओं का कहना है कि अब हम बहुमत में हैं और जल्द ही हम मालदा में भाजपा जिला परिषद अध्यक्ष नियुक्त करने में सक्षम होंगे.पहले टीएमसी के पास 27 जबकि बीजेपी के पास छह सीटें थीं लेकिन दलबदल के साथ बीजेपी मालदा जिला परिषद पर कब्जा करने के आंकड़ों के करीब पहुंच गयी है.
बता दे कि कोलकाता के हेस्टिंग्स स्थित भाजपा मुख्यालय में बसीरहाट के तृणमूल विधायक और पूर्व फुटबॉलर दीपेंदु विश्वास, तृणमूल कांग्रेस की ही सरला मुर्मू, सोनाली गुहा, जटु लाहिरी, संकराइल के विधायक शीतल सरदार और रवींद्र नाथ भट्टाचार्य उर्फ मास्टर मोसाई को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल राय एवं शुभेंदु अधिकारी ने भाजपा का झंडा सौंपा.
हालांकि टिकट मिलने के बाद भी टीएमसी नेता सरला मुर्मू बीजेपी में शामिल हो गयी. उन्हें हबीबपुर से टिकट दिया गया था. उन्होंने कहा कि “टीएमसी में मुझे जो सम्मान मिलना चाहिए था वह नहीं मिला. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत पर शासन करने के तरीके से बहुत प्रभावित थी. इसलिए, मैंने भाजपा में शामिल होने का फैसला किया है।
News18 से बात करते हुए, उत्तर 24-परगना में जिला परिषद सदस्य और भाजपा नेता मुकुल रॉय के करीबी रंजीत बिस्वास टीएमसी ने मेरा अपमान किया है. मुझे हाल की बैठकों में नहीं बुलाया गया. इसलिए बीजेपी में शामिल हो रहा हूं. जबकि चकदहा के टीएमसी विधायक ने टिकट नहीं मिलने के कारण बीजेपी का दामन थाम लिया.
बशीरहाट विधायक दीपेंदु भी टिकट नहीं मिलने से नाराज चल रहे थो और बीजेपी में ज्वाइन कर लिया. ममता की करीबी सोनाली गुहा भी टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर भाजपा में चली गयी.
हुगली के सिंगूर से विधायक रवींद्रनाथ भट्टाचार्य, ने कहा, “मुझे टिकट नहीं देना टीएमसी से स्पष्ट संकेत है कि वे मुझे पार्टी में नहीं चाहते हैं. टीएमसी के एक अन्य महत्वपूर्ण नेता, जाटू लाहिड़ी भी कोलकाता में भाजपा उपाध्यक्ष मुकुल रॉय के साथ लंबी बैठक के बाद आज भाजपा में शामिल हो गए.
Posted By: Pawan Singh