IPS ज्ञानवंत सिंह पश्चिम बंगाल के निदेशक सुरक्षा नियुक्त किये गये हैं. बंगाल सरकार ने बताया कि निदेशक, सुरक्षा विवेक सहाय को हटाये जाने के बाद तत्काल प्रभाव से ज्ञानवंत सिंह को तैनात किया गया है. चुनाव आयोग ने रविवार को विवेक सहाय को नंदीग्राम की घटना पर निलंबित करते हुए निदेशक, सुरक्षा पद से हटाने का आदेश जारी किया था.
ज्ञानवंत सिंह एडीजी के पद पर रहेंगे. इससे पहले वो पश्चिम बंगाल के अतिरिक्त निदेशक सुरक्षा थे. इस मामले में दिलचस्प बात यह है कि पूर्व निदेशक, सुरक्षा वेविक सहाय और ज्ञानवंत सिंह वहीं अधिकारी हैं जिनके खिलाफ बीजेपी ने चुनाव आयोग में शिकायत की थी और कहा की दोनों अधिकारी एक विशेष पार्टी पक्ष में काम करते हैं.
इससे पहले रविवार को ममता प्रकरण में बंगाल सरकार और दोनों पर्यवेक्षको की रिपोर्ट को देखने के बाद चुनाव आयोग ने कार्रवाई करते हुए बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया था. बता दें की नंदीग्राम के बुरुलिया में एक हादसे में ममता बनर्जी घायल हो गयी थी. घटना के आरोप बीजेपी पर लगे थे. फिर चुनाव आयोग ने कार्रवाई की थी.
IPS Gyanwant Singh posted as Director Security, West Bengal with immediate effect: State Government
Election Commission yesterday removed Vivek Sahay from the post of Director, Security & placed him under suspension over Nandigram incident where CM Mamata Banerjee was injured.
— ANI (@ANI) March 15, 2021
Also Read: Bengal Chunav 2021: ममता को लगी चोट पर एक्शन में चुनाव आयोग, हटाये गये सुरक्षा अधिकारी, एसपी निलंबित
आयोग ने डायरेक्टर सिक्युरिटी आईपीएस विवेक सहाय को तत्काल प्रभाव से हटाने का आदेश दिया था साथ ही कहा है कि विवेक सहाय फिलहाल निलंबित रहेंगे. उनके खिलाफ पद में रहते हुए अपने जिम्मेदारियों का सही तरीके से निर्वहन नहीं कर पाने के लिए उन पर आरोप तय किये जाये. विवेक सहाय ने डायरेक्टर सिक्युरिटी रहते हुए जेड श्रेणी की सुरक्षा हासिल किये हुए मुख्यमंत्री की सुरक्षा सही तरीके से नहीं की.
आयोग ने यह भी कहा है कि बंगाल के मुख्य सचिव राज्य के डीजीपी के साथ विचार-विमर्श करके तत्काल प्रभाव से एक योग्य अधिकारी को डायरेक्टर सिक्युरिटी के पद पर नियुक्त करें. साथ ही नियुक्ति की जानकारी चुनाव आयोग से 15 मार्च एक बजे तक साझा करें.
चुनाव आयोग ने कहा कि राज्य के डीजीपी और मुख्य सचिव कि एक कमिटि अगले तीन दिनों में यह जांच करें कि डायरेक्टर सिक्युरिटी से नीचे जो भी अधिकारी हैं जो जेड श्रेणी सुरक्षा प्राप्त ममता बनर्जी की सुरक्षा करने में नाकाम रहे उनके खिलाफ भी उचित कार्रवाई की जाये. इसकी जानकारी 17 मार्च को शाम पांच बजे तक चुनाव आयोग को दी जाये.
Posted By: Pawan Singh