Bengal Chunav 2021 : बंगाल में जेपी नड्डा बोले- अब आयेगा असली परिवर्तन, ममता राज में भ्रष्टाचार चरम पर
Bengal Chunav 2021, Kolkata News, वीरभूम (पश्चिम बंगाल) : मंगलवार को वीरभूम जिले के रामपुरहाट विधानसभा क्षेत्र के तारापीठ में मा तारा का आशीर्वाद ग्रहण कर जेपी नड्डा ने चिल्लूर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री के आने पर सवाल उठाती है, लेकिन वह यह स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि प्रधानमंत्री बार-बार आयेंगे. वह जब आते हैं, तो खाली हाथ नहीं आते. उन्हें बंगाल के विकास की चिंता है. हल्दिया में उन्होंने 4700 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को चालू किया. श्री नड्डा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से सवाल किया कि जब वह केंद्रीय मंत्री थी तब बंगाल के विकास के लिए क्या किया? रिफाइनरी के लिए क्या किया? उन्होंने कहा कि वह खुद बार- बार डायमंड हार्बर जायेंगे. उन्होंने कहा, ‘भाईपो, एक बार नहीं अनेक बार आऊंगा डायमंड हार्बर.’ उनका कहना था कि तृणमूल नेताओं की भाषा भी निम्न हो गयी है.
Bengal Chunav 2021, Kolkata News, वीरभूम (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल के चिलार माठ से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक और ‘परिवर्तन यात्रा’ की शुरुआत की. इससे पहले गत 6 फरवरी को नवद्वीप से उन्होंने परिवर्तन यात्रा के पहले वाहन को रवाना किया था. मौके पर आयोजित जनसभा में उन्होंने कहा कि बंगाल में असली परिवर्तन आयेगा. उसी परिवर्तन को लाने के लिए इस यात्रा की शुरुआत की जा रही है. सोनार बांग्ला को वापस लाने, उसकी संस्कृति को वापस लाने के लिए यह यात्रा है. इस यात्रा के जरिये बंगाल की जनता को जगाया जायेगा. उन्होंने कहा कि जो बंगाल अपनी संस्कृति और विकास के लिए जाना जाता था. आज वहां ममता सरकार ने बाहरी और भीतरी की आवाज उठायी और भाई को भाई से लड़ाया. यहां शोषण की सरकार है.
पीएम मोदी एक बार नहीं बार-बार आयेंगे बंगाल
मंगलवार को वीरभूम जिले के रामपुरहाट विधानसभा क्षेत्र के तारापीठ में मा तारा का आशीर्वाद ग्रहण कर जेपी नड्डा ने चिल्लूर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री के आने पर सवाल उठाती है, लेकिन वह यह स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि प्रधानमंत्री बार-बार आयेंगे. वह जब आते हैं, तो खाली हाथ नहीं आते. उन्हें बंगाल के विकास की चिंता है. हल्दिया में उन्होंने 4700 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को चालू किया. श्री नड्डा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से सवाल किया कि जब वह केंद्रीय मंत्री थी तब बंगाल के विकास के लिए क्या किया? रिफाइनरी के लिए क्या किया? उन्होंने कहा कि वह खुद बार- बार डायमंड हार्बर जायेंगे. उन्होंने कहा, ‘भाईपो, एक बार नहीं अनेक बार आऊंगा डायमंड हार्बर.’ उनका कहना था कि तृणमूल नेताओं की भाषा भी निम्न हो गयी है.
मां, माटी और मानुष के नारे को भूल गयी ममता
तृणमूल पर बरसते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि कोरोना काल में केंद्र द्वारा भेजे गये राशन तृणमूल कार्यकर्ताओं के घर में मिले. तृणमूल 10 वर्ष पहले मां, माटी और मानुष के नारे के साथ बंगाल में आयी, लेकिन न तो मां की इज्जत की गयी और ना ही माटी से प्यार और ना ही मानुष की चिंता की गयी. बंगाल में तानाशाही, तुष्टिकरण, तोलाबाजी और कटमनी का बोलबाला है. लेकिन, मई के बाद जनता ही तृणमूल सरकार को कट कर देगी.
Also Read: बंगाल को व्यापार व औद्योगिकीकरण में अव्वल बनाना है : पीएम नरेंद्र मोदी
नकल में माहिर है ममता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार की योजनाओं को नाम बदल कर जो कलंकित किया है इसका भी जवाब उन्हें देना पड़ेगा. गुंडागर्दी चरम पर है. प्रशासन का राजनीतिकरण कर दिया गया है. पश्चिम बंगाल में 130 कार्यकर्ताओं की हत्या की गई है. हम लोगों ने हाल ही में बाग बाजार में जाकर 130 लोगों के की मृत्यु को लेकर तर्पण किया. पश्चिम बंगाल में तृणमूल की तानाशाही का यह नतीजा है कि जादवपुर के प्रोफेसर द्वारा स्केच बनाने पर उन्हें जेल भेज दिया गया. आनंद बाजार पत्रिका के एक कर्मी को नौकरी से हाथ धोना पड़ा .नेशनल क्राइम चार्ट में पश्चिम बंगाल में महिलाएं सुरक्षित नहीं है. 37 फीसदी एसिड, दुष्कर्म और मानव तस्करी की घटनाएं आम है. पश्चिम बंगाल के पार्क स्ट्रीट स्कैंडल आप सबके सामने है.
उन्होंने कहा कि ममता के राज में सबसे अधिक मानव तस्करी बंगाल में हो रही है. क्राइम का ग्राफ बढ़ा है. इसके अलावा बंगाल की संस्कृति भी खतरे में पड़ गये है. जो बंगाल संस्कृति, विकास, देश को दृष्टि और दिशा देने के लिए जाना जाता था, आज ऐसे बंगाल के विकास को रोकने का काम ममता की सरकार ने किया है.
श्री नड्डा ने कहा कि दीदी कि सरकार क्राइम को देख कर रिकॉर्ड भेजना तक छोड़ दी. श्री नड्डा ने कहा कि पश्चिम बंगाल के किसानों को भयभीत होने की जरूरत नहीं है .प्रधानमंत्री सम्मान निधि के तहत पश्चिम बंगाल के किसानों को एकमुश्त 18,000 रुपये दिये जायेंगे. वहीं, कफन चोरी करने वाली तृणमूल सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकना है. इस दौरान मंच पर भाजपा के नेता कैलाश विजयवर्गीय, केंद्रीय मंत्री और सांसद बाबुल सुप्रियो, सांसद सुनील मंडल, सांसद व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष, मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा समेत अन्य भाजपा के नेतागण आदि मंच पर उपस्थित थे.
Posted By : Samir Ranjan.