14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौरंगी से बोलपुर और मालदा से मोराराई तक, बंगाल के अंतिम फेज के मतदान की फैक्ट्स फाइल पता है?

Bengal Last Phase Voting Updates: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के आठवें और अंतिम फेज की वोटिंग गुरुवार को सुबह सात बजे से शुरू हो चुकी है. इस चरण में चार जिलों की 35 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. अंतिम चरण के मतदान के बाद 2 मई को बंगाल विधानसभा चुनाव का रिजल्ट निकलने वाला है. दो मई को रिजल्ट निकलने के बाद पता चलेगा कि पश्चिम बंगाल में किसकी जीत होती है और किसकी हार. वोटिंग से जुड़ी शुरुआती जानकारी से पहले बात करते हैं, अंतिम फेज के मतदान से जुड़ी अहम जानकारियां क्या हैं.

Bengal Last Phase Voting Updates: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के आठवें और अंतिम फेज की वोटिंग गुरुवार को सुबह सात बजे से शुरू हो चुकी है. इस चरण में चार जिलों की 35 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. अंतिम चरण के मतदान के बाद 2 मई को बंगाल विधानसभा चुनाव का रिजल्ट निकलने वाला है. दो मई को रिजल्ट निकलने के बाद पता चलेगा कि पश्चिम बंगाल में किसकी जीत होती है और किसकी हार. वोटिंग से जुड़ी शुरुआती जानकारी से पहले बात करते हैं, अंतिम फेज के मतदान से जुड़ी अहम जानकारियां क्या हैं.

Also Read: Phase 8 Election in West Bengal LIVE: आखिरी चरण की वोटिंग से पहले ‘खेला’ शुरू, बीजेपी बूथ एजेंट के घर के बाहर बम विस्फोट
अंतिम फेज की वोटिंग से जुड़ी जानकारियां

  • कुल सीट: 35

  • कुल उम्मीदवार: 283

  • मतदान केंद्र : 11,860

  • कुल मतदाता : 84.77 लाख (पुरुष: 43.55 लाख, महिला: 41.21 लाख, थर्ड जेंडर: 158)

  • केंद्रीय सुरक्षा बलों की कंपनियां : 753

किस जिले में कितनी सीटों पर वोटिंग?

  • मालदा जिला: 6 सीट

(मानिकचक, मालदा, इंग्लिशबाजार, मोथाबाड़ी, सुजापुर, वैष्णवनगर)

  • मुर्शिदाबाद जिला: 11 सीट

(खारग्राम, बरवान, कांदी, भरतपुर, रेजीनगर, बेलडांगा, बहरमपुर, हरिहरपाड़ा, नाओदा, डोमकल, जलंगी)

  • कोलकाता उत्तर: 7 सीट

(चौरंगी, इंटाली, बेलियाघाटा, जोड़ासांकू, श्यामपुकुर, मानिकतल्ला, काशीपुर-बेलगाछिया)

  • बीरभूम जिल: 11 सीट

(दुबराजपुर, सुरी, बोलपुर, नानूर, लाभपुर, सैंथिया, मयूरेश्वर, रामपुरहाट, हांसन, नलहाटी, मोराराई)

किस पार्टी ने कितनी सीटों पर लड़े चुनाव?

  • टीएमसी — 290

  • फुरफुरा शरीफ — 26

  • लेफ्ट फ्रंट — 138

  • कांग्रेस — 92

  • भाजपा — 293 (एक सीट आजसू)

(टीएमसी ने 3 सीट जीजेएम के लिए छोड़ी. टीएसी के एक उम्मीदवार का पर्चा रद्द)

साल 2016 का रिजल्ट और वोट प्रतिशत

  • टीएमसी — 211 — 45.6

  • कांग्रेस — 44 — 12.4

  • सीपीआईएम — 26 — 20.1

  • बीजेपी — 3 — 10.03

  • अन्य — 10 — 11.6

(कुल सीट — 294, बहुमत के लिए सीट — 148)

(एससी — 68 सीट, एसटी — 16 सीट आरक्षित)

Also Read: तीन घंटे की लुका-छिपी के बाद तारापीठ मंदिर में दिखे अणुव्रत मंडल, BJP पर राजनीति का लगाया आरोप
आठ फेज में कितनी सीटों पर कब वोटिंग?

  • पहला चरण — 30 सीट — 27 मार्च

  • दूसरा चरण — 30 सीट — 1 अप्रैल

  • तीसरा चरण — 31 सीट — 6 अप्रैल

  • चौथा चरण — 44 सीट — 10 अप्रैल

  • पांचवां चरण — 45 सीट — 17 अप्रैल

  • छठा चरण — 43 सीट — 22 अप्रैल

  • सातवां चरण — 34 सीट — 26 अप्रैल

  • आठवां चरण — 35 सीट — 29 अप्रैल

(शमशेरगंज और जंगीपुर विधानसभा सीट पर 16 मई को वोटिंग)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें