Bengal Chunav 2021 : तेजस्वी, अखिलेश के बाद अब Shiv Sena ने दिया तृणमूल कांग्रेस को समर्थन, संजय राऊत का बयान- ‘ममता बनर्जी असली शेरनी हैं’

bengal chunav 2021 latest news, shivsena support on mamata banerjee party : सांसद संजय राऊत ने ट्वीट कर बताया कि बंगाल चुनाव को लेकर शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने दीदी को समर्थन देने का एलान किया है. राऊत ने कह रहे कि ऐसे वक्त में जब बंगाल में दीदी बनाम ऑल है और मीडिया से लेकर म्यूजिक तक बीजेपी के सपोर्ट में है. तो हमने टीएमसी को समर्थन देने का फैसला किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2021 5:06 PM
an image

Bengal Chunav 2021 : पश्चिम बंगाल में पहले फेज के चुनाव के लिए नामांकन शुरू हो गया है. इसी बीच ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस को शिवसेना ने समर्थन देने का एलान किया है. शिवसेना नेता संजय राऊत ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. इससे पहले, राजद के तेजस्वी यादव और सपा के अखिलेश यादव भी ममता बनर्जी को समर्थन दे चुके हैं.

शिवसेना प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राऊत (Sanjay Raut) ने ट्वीट कर बताया कि बंगाल चुनाव को लेकर शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने दीदी को समर्थन देने का एलान किया है. राऊत ने कह रहे कि ऐसे वक्त में जब बंगाल में दीदी बनाम ऑल है और मीडिया से लेकर म्यूजिक तक बीजेपी के सपोर्ट में है, उस वक्त हमने टीएमसी को समर्थन देने का फैसला किया है.

ममता रियल बंगाल टाइगर– शिवसेना (Shiv Sena) नेता संजय राऊत ने कहा कि लोग पूज रहे हैं कि बंगाल में शिवसेना चुनाव लड़ेगी? हमने इसपर अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से चर्चा कर लिया है. उन्होंने ममता बनर्जी को समर्थन देने का एलान किया है. बंगाल की रियल टाइगर ममता बनर्जी ही हैं.

खड़गपुर में शिवसेना की पकड़– बता दें कि पश्चिम बंगाल के खड़गपुर इलाके में शिवसेना की अच्छी पकड़ है. यहां पर पिछले चुनाव में भी शिवसेना ने बीजेपी का खेल बिगाड़ दिया था. शिवसेना के समर्थन वाले फैसले से ममता बनर्जी को बड़ी राहत मिल सकती है. बताते चलें कि इससे पहले राजद के तेजस्वी यादव और समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव ममता बनर्जी का समर्थन कर चुके हैं.

Also Read: Bengal Chunav 2021 : ममता बनर्जी के खिलाफ नंदीग्राम से शुभेंदु अधिकारी कैंडिडेट? BJP इलेक्शन कमिटी की बैठक से पहले कयास

Posted By : Avinish kumar mishra

Exit mobile version