बंगाल विधानसभा चुनाव 2021: कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन पर पीएम मोदी की भविष्यवाणी- दोनों मिलकर बनाएंगे कॉमरेड कांग्रेस पार्टी
बंगाल चुनाव 2021 |अमित शाह-ममता बनर्जी की रैली |मिथुन चक्रवर्ती रोड शो : तीसरे चरण के मतदान से पहले चुनावी घमासान तेज हो गई है. उत्तर बंगाल में ममता बनर्जी ने पीएम मोदी के तृणमूल कांग्रेस को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार किया है. ममता ने कहा कि छात्रों को टीएमसी की सरकार बिना गारंटी के10 लाख रुपये की छात्रवृत्ति देगी. ममता की रैली से पहले अमित शाह ने अपने संबोधन में टीएमसी सुप्रीमों ममता बनर्जी की सरकार पर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा कि बंगाल में परिवर्तन तय है. इधर, युवा तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी दक्षिण 24 परगना में चार रैली को संबोधित करेंगे. बताया जा रहा है कि टीएमसी ने आने वाले दिनों में ममता और अभिषेक की रैली संख्या में इजाफा करने पर विचार कर रही है. बंगाल चुनाव की हर लेटेस्ट खबर जानने के लिए पेज पर बने रहिए..
पीएम नरेंद्र मोदी ने बंगाल में कांग्रेस और लेफ्ट गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में राजनीतिक तस्वीर हर किसी के लिए स्पष्ट है. चुनाव के बाद चुनाव, कांग्रेस और लेफ्ट करीब हो रहे हैं. इस तरह की निकटता के बाद तार्किक कदम एक पूर्ण विलय है. वे नई पार्टी को बुला सकते हैं – सीसीपी (कॉमरेड कांग्रेस पार्टी).
The political picture in West Bengal is clear to everyone. Election after election, Congress and Left are getting closer. The logical step after such proximity is a full merger. They can call the new party – CCP (Comrade Congress Party): PM Narendra Modi. #KeralaElections
— ANI (@ANI) April 2, 2021
टीएमसी सांसद सौगत राय ने कहा कि हम पश्चिम बंगाल के लोगों पर केंद्रीय बलों द्वारा हिंसा की निंदा करते हैं, अगर चुनाव आयोग स्थिति को नियंत्रित नहीं कर सकता है तो हमें एक आंदोलन शुरू करना होगा। चुनाव आयोग और केंद्रीय बल हिंसा की घटनाओं को नियंत्रित नहीं कर सके.
We condemn the violence by Central forces on the people of West Bengal, if Election Commission can't control the situation then we will have to start a movement. Election Commission and Central Forces couldn't control the incidents of violence: TMC MP Saugata Roy pic.twitter.com/kzZGYFPtL1
— ANI (@ANI) April 2, 2021
पश्चिम बंगाल: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 6 अप्रैल को विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से पहले हुगली में रोड शो करेंगे.
West Bengal: Union Home Minister Amit Shah holds a roadshow in Hoogly, ahead of the third phase of polling for assembly elections on April 6 #WestBengalElections2021 pic.twitter.com/IhMABd34fO
— ANI (@ANI) April 2, 2021
गृहमंत्री अमित शाह इस वक्त आरामबाग में रोड शो कर रहे हैं. रोड शो में जबरदस्त भीड़ उमड़ी है. जय श्री राम के नारे लग रहे हैं. रोड में अमित शाह ने बीजेपी की जीत का दावा किया है.
बीजेपी से चुनाव आयोग से ममता बनर्जी की शिकायतभाजपा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ), पश्चिम बंगाल के पास सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. बीजेपी का आरोप है कि हुगली में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने बीजेपी समर्थकों को धमकाया है.
BJP files a complaint with Chief Electoral Officer (CEO), West Bengal, "against CM Mamata Banerjee over repeated threats and intimidation to BJP supporters at public rally in Goghat, Hoogly." pic.twitter.com/6fEwHDwf54
— ANI (@ANI) April 2, 2021
बारुईपुर में अमित शाह के रोड शो में गूंज रहा जय जय श्री राम
HM Shri @AmitShah's roadshow Baruipur Paschim, West Bengal. #EbarBJP https://t.co/zDEmK20cy2
— BJP (@BJP4India) April 2, 2021
एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल में हैदराबादी ठग और फुरफुरा शरीफ का एक वाचाल लड़का बीजेपी से पैसा खाकर वोटकटवा बना हुआ है. जनता इनसे सतर्क रहें.
अमित शाह ने जीत को लेकर बड़ा दावा किया हैअमित शाह ने बंगाल में जीत को लेकर बड़ा दावा किया है. अमित शाह ने कहा है कि बंगाल में पहले दो चरण के जिन साठ सीटों पर मतदान हुआ है, उनमें बीजेपी को 50 सीट पर जीत मिल रही है. उन्होंने आगे कहा कि नंदीग्राम सीट से ममता दीदी हार रही हैं.
ममता की हिदायतममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल में हम शांति से चुनाव चाहते हैं, इसे कमजोरी न समझा जाए. ममता ने कहा कि बंगाल में चुनाव के बाद गुंडों को पाताल से ढूंढ कर ले आएंगे.
ममता का आरोपममता बनर्जी ने सीआरपीएफ और आईटीबीपी के जवानों पर बड़ा आरोप लगाया है. ममता ने कहा कि केंद्रीय बल के जवान तांडव कर रहे हैं और ये तांडव केंद्रीय गृहमंत्री करवा रहे हैं. ममता ने कहा कि अगर ये जवान नहीं मानें तो बंगाल की महिला इनके खिलाफ मोर्चा खोलेगी.
शाह ने कहाअलीपुरदुआर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि उत्तर बंगाल में जो राजनीतिक हिंसा हुई है, आप एक बार नरेन्द्र मोदी जी को मौका दो, उत्तर बंगाल से इस राजनीतिक हिंसा को भाजपा हमेशा के लिए समाप्त कर देगी.
नंदीग्राम में दीदी की हार तय- अमित शाहअलीपुरद्वार में अमित शाह ने कहा कि कल नंदीग्राम में तय हो गया है कि वहां दीदी चुनाव 2021 हार रही हैं. बाद में उनके सलाहकार गए कि दीदी कहां से लडोगी. उन्होंने कहा कि उत्तर बंगाल के अलावा कहीं से भी लड़ा दो, उत्तर बंगाल वाले मुझे नहीं जीताने वाले.
अमित शाह ने कहाउत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार में अमित शाह रैली को संबोधित कर रहे हैं. अमित शाह ने कहा कि उत्तर बंगाल में सरकार एम्स बनाएगी. अमित शाह ने कहा कि बंगाल में महिलाओं को फ्री बस सुविधा उपलब्ध कराएगी.
अमित शाह आज अलीपुरद्वार में एक रैली को संबोधित करेंगे. अमित शाह रोड के माध्यम से सभा स्थल पहुंचेंगे. यहां से अमित शाह सीधे दक्षिम 24 परगना जाएंगे.
मिथुन का रोड शोएक्टर और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती का रोड शो हुगली में शुरू हो गया है. मिथुन बीजेपी कैंडिडेट के पक्ष में रोड शो कर रहे हैं. मिथुन लगातार भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
नंदीग्राम से रवाना हुई ममता बनर्जीममता बनर्जी आज नंदीग्राम के अस्थाई निवास छोड़ दी हैं. नंदीग्राम से वे सीधा उत्तर बंगाल के लिए रवाना हुई हैं. ममता यहां पर जनसभा को संबोधित करेंगी.
मिथुन चक्रवर्ती का रोड शोआज मिथुन चक्रवर्ती का रोड शो है. मिथुन चक्रवर्ती हूगली में बीजेपी कैंडिडेट के पक्ष में रोड शो करेंगे. मिथुन चक्रवर्ती लगातार बीजेपी के पक्ष में रोड शो कर रहे हैं.
अमित शाह की तीन सभाकेंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की आज तीन सभा है. शाह उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, दक्षिण 24 परगना में सभा करेंगे. शाह हूगली में एक रोड शो में भी भाग लेंगे.
Also Read: WB Chunav 2021 : वोटिंग के दिन PM Modi की रैली पर बवाल, ममता बनर्जी के बाद अब यशवंत सिन्हा ने उठाया सवाल ममता बनर्जी की चार सभाममता बनर्जी आज उत्तर बंगाल में चार सभा करेंगी. ममता बनर्जी की पार्टी को लोकसभा चुनाव में यहां से झटका मिला था. बताया जा रहा है कि टीएमसी इस क्षेत्र में वापसी करने की कोशिश में है.
अणुव्रत मंडल ने कहाउत्तर हावड़ा तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी गौतम चौधरी के समर्थन में बाबूडांगा में अणुव्रत मंडल ने कहा कि हमारे राज्य की जो मुख्यमंत्री हैं, उनके जैसा मुख्यमंत्री किसी अन्य प्रदेश को नसीब नहीं हुआ, वह जो कहती हैं उसे करती हैं. वह बीरभूम के एक गरीब ब्राह्मण परिवार की बेटी हैं. उन्होंने अपना जीवन संघर्ष के बीच बिताया है.