17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘आसोल पोरिबोर्तन’ के पीएम मोदी के नारे पर ममता का पलटवार, ‘पोरिबोर्तन’ तो दिल्ली में होगा

Bengal Chunav 2021 , Brigade Rally BJP Aasol Poribortan In Bengal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में रैली को संबोधित किया. रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने जिस आगामी विधानसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल को 'आसोल पोरिबर्तन का वादा किया. इसके जवाब में टीएमसी प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने पीएम मोदी पर पटलवार करते हुए कहा कि ' पोरिबर्तन ' दिल्ली में किया जाएगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में रैली को संबोधित किया. रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने जिस आगामी विधानसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल को ‘आसोल पोरिबर्तन का वादा किया. इसके जवाब में टीएमसी प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर पटलवार करते हुए कहा कि ‘ पोरिबर्तन ‘ दिल्ली में किया जाएगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल चुनाव 2021 से पहले अपनी ब्रिगेड रैली में ममता बनर्जी के साथ-साथ वाम मोर्चा पर भी जमकर हमला बोला. मोदी ने ममता से पूछा कि दीदी, आपको इतना गुस्सा क्यों आता है?, तो लेफ्ट से पूछा कि कांग्रेस का काला हाथ अब गोरा हो गया क्या? पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा कि दीदी की स्कूटी इस बार नंदीग्राम में ही गिरेगी.

रविवार को कोलकाता के ऐतिहासिक ब्रिगेड परेड ग्राउंड के विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर उनके उस बयान के लिए निशाना साधा, जिसमें टीएमसी सुप्रीमो ने नरेंद्र मोदी और अमित शाह को दैत्य और रावण करार दिया था. पीएम ने कहा कि दीदी को गुस्सा आ रहा है, क्योंकि उनका रिमोट कंट्रोल अब उनके पास नहीं रहा.

Also Read: Brigade Rally : मोदी ने ममता और वाम मोर्चा दोनों पर किया हमला, दीदी से पूछा- इतना गुस्सा क्यों?, लेफ्ट से बोले- कालो हाथ गोरा होये गेलो…

भाजपा द्वारा पश्चिम बंगाल को सोनार बांग्ला बनाने के नारे पर कटाक्ष करते हुए सुश्री बनर्जी ने कहा  भारत को तो सोने का बना नहीं सके चले हैं बंगाल को सोनार बांग्ला बनाने.उन्होंने कहा भाजपा सरकार पर दिल्ली को बेचने  , एलआईसी , कोल्ड , एयर इंडिया , बीएसएल समेत तमाम सरकारी संपत्ति बेचने का आरोप लगते हुए कहा पहले दिल्ली संभाले.

साथ ही ममता ने केंद्र में सरकार चला रही भाजपा पर नाम बदलें में महारथ हासिल करने का आरोप लगते हुए कहा यह पार्टी केवल नाम बदलना जानती है.  अहमदावाद में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का नाम सरदार पटेल से नरेंद्र मोदी करने की  भी ममता ने आलोचना की.

चुनाव से पहले भाजपा नेताओं की फौज के बंगाल दौरा करने पर तंज कस्ते हुए उन्होंने कहा कोविद के समय सभी गायब थे. वर्चुअल मीडिंग करते थे.  उस समय भी वे सड़क पर उतारकर लोगों की सेवा की. इतना ही नहीं ममता बनर्जी ने कोरोना वैक्सीन पर प्रधानमंत्री की तस्वीर लगाने व अंतरिक्ष में मोदी की तस्वीर भेजने पर भी सवाल उठाया. प्रधानमंत्री समेत भाजपा के सभी शीर्ष नेताओं द्वारा तृणमूल नेताओं को टोलबाज कहने से तिलमिलाए ममता ने प्रधान मंत्री को सबसे बड़ा टोलाबाज कहा.

Also Read: Bengal Chunav 2021: नंदीग्राम के संग्राम में बीजेपी के ममता के खिलाफ शुभेंदु को उतारने की वजह

Posted By: Pawan Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें