Bengal Chunav 2021: राहुल गांधी के जनेऊधारी ब्राह्मण बनने के बाद अब CM ममता बोलीं- ‘मैं ब्राह्मण की बेटी’

Bengal Chunav 2021: बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 27 मार्च को है. इसको देखते हुए सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है. दूसरी तरफ मंगलवार को नंदीग्राम की धरती से सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी को ना सिर्फ ललकारा, हिंदू कार्ड नहीं खेलने की हिदायत दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2021 7:20 PM

Bengal Chunav 2021: बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 27 मार्च को है. इसको देखते हुए सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है. दूसरी तरफ मंगलवार को नंदीग्राम की धरती से सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी को ना सिर्फ ललकारा, हिंदू कार्ड नहीं खेलने की हिदायत दी. ममता बनर्जी ने मंच से बीजेपी पर निशाना साधा और जरिया देवी दुर्गा के साथ भगवान शिव को चुना. चुनावी मंच पर अपने भाषण के दौरान ममता बनर्जी दुर्गा पाठ और भगवान शिव की आराधना करती दिखीं.

Also Read: Bengal Election 2021 : ‘मैं गांव की बेटी, आपकी अनुमति के बाद ही भरुंगी पर्चा’- नंदीग्राम में बोलीं TMC सुप्रीमो ममता बनर्जी
‘मैं हिंदू की बेटी… ब्राह्मण परिवार में जन्म हुआ’

नंदीग्राम में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम ममता बनर्जी ने कहा मेरे साथ हिंदू कार्ड मत खेलना. मैं हिंदू की बेटी हूं. ब्राह्मण परिवार में पली-बढ़ी हूं. ममता बनर्जी ने आगे कहा यदि हिंदू कार्ड ही खेलना है, तो पहले तय कर लो कि तुम अच्छे हिंदू हो या नहीं हो. इस दौरान सीएम ममता बनर्जी ने दुर्गा पाठ और भगवान शिव की आराधना भी किया. उन्होंने जनसभा में मौजूद लोगों के सामने देवी की आराधना की. कई मंत्रोच्चार किए और हर मंत्रोच्चार के बाद मौजूद जनता से पूछा- खेला होबे?

राहुल गांधी के कदम पर सीएम ममता बनर्जी…

ममता बनर्जी बुधवार को नंदीग्राम से नामांकन करेंगी. इसके पहले मंगलवार को उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. सम्मेलन में ममता के रूप को देखकर 2019 के लोकसभा चुनाव की याद आती है. 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने भी हिंदू कार्ड खेलने की कोशिश की थी. उस दौरान राहुल गांधी ने खुद को जनेऊधारी ब्राह्मण कह डाला था. राहुल गांधी कई मंदिरों में सिर झुकाते नजर आ गए थे. इस बार ममता ने पहले चरण की वोटिंग से पहले खुद को ब्राह्मण की बेटी कहा है.

Also Read: नामांकन दाखिल करने से पहले नंदीग्राम में बोलीं ममता बनर्जी- मैं हिंदू की बेटी हूं, मेरे साथ हिंदू कार्ड मत खेलना
‘जय श्री राम’ से परहेज, दुर्गा-शिव की आराधना

अगर ममता बनर्जी की बात करें तो बीजेपी उन पर हमेशा से ‘जय श्री राम’ नारे को लेकर तंज करती है. ममता बनर्जी धार्मिक आचरण को लेकर हमेशा से विपक्षियों के भी निशाने पर रहती हैं. कभी ममता बनर्जी की नमाज पढ़ते तस्वीर वायरल होती है तो कभी जय श्री राम नारे से चिढ़कर ममता बनर्जी विरोधियों की खबर लेती दिखती हैं. बंगाल चुनाव की तारीखों के एलान के दिन भी ममता बनर्जी देवी मां की पूजा में लीन मिली थी. जिस दिन ममता ने कैंडिडेट्स के नामों का एलान किया था, वो दिन शुक्रवार (जुम्मा) का था. जबकि, नंदीग्राम में सोमवार को ममता बनर्जी दुर्गा पाठ और शिव आराधना में जुटी रहीं.

Next Article

Exit mobile version