Loading election data...

Bengal Chunav 2021: ममता की चोट से खंभे का कनेक्शन ! पोल दर पोल सबूत तलाश रही फोरेंसिक टीम

Bengal Chunav 2021 , Mamata Banerjee injury case latest update: पश्चिम बंगाल चुनाव में ममता बनर्जी व्हीलचेयर प्रचार कर रहीं हैं. क्योंकि उनके पैर में चोट लगी है. इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गयी हैं, पर उनके पैर में चोट कैसे लगी इसकी जांच अभी भी जारी है. हालांकि चोट लगने के बाद ममता बनर्जी ने इसे बीजेपी की साजिश बताया था. इसके बाद बीजेपी ने भी चुनाव आयोग का रूख किया था और मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2021 8:46 PM

पश्चिम बंगाल चुनाव में ममता बनर्जी व्हीलचेयर प्रचार कर रहीं हैं. क्योंकि उनके पैर में चोट लगी है. इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गयी हैं, पर उनके पैर में चोट कैसे लगी इसकी जांच अभी भी जारी है. हालांकि चोट लगने के बाद ममता बनर्जी ने इसे बीजेपी की साजिश बताया था. इसके बाद बीजेपी ने भी चुनाव आयोग का रूख किया था और मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की थी.

ममता बनर्जी के पैर में चोट कैंसे लगी इसकी जांच चल रही है. इस मामले में एक खंभे का भी जिक्र हुआ था. इसके बाद जांच एजेंसी खंभे के एंगल से भी जांच कर रही है. एएनआई के मुताबिक पुलिस और फॉरेंसिक डिपार्टमेंट की टीम घटना स्थल बिरूलिया बाजार जाकर वहां मौजूद खंभों की जांच कर रही है.

नंदीग्राम के इस इलाके के खंभों पर फॉरेंसिक डिपार्टमेंट का सील चस्पा किया गया है. एएनआई के मुताबिक राज्य की फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी ने इलाके के खंभों की जांच की है और उसमें सील चिपका दिया है.


Also Read: Bengal Chunav 2021: ममता ने BJP पर लगाया EVM में हेराफेरी करने का आरोप, शुभेंदु बोले- ‘हेराफेरी की रानी है दीदी’

बता दें कि नंदीग्राम के लिए नामांकन करके लौटने वक्त बिरुलिया बाजार में ममता के पैर में चोट लग गयी थी. इसके बाद मुख्यमंत्री ने इसे साजिश करार देते हुए आरोप लगाया था कि विपक्षी पार्टी के चार पांच लोगों ने आकर उन्हें धक्का दिया, जिससे वो घायल हो गयी.

इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. पूरे राज्य में जगह जगह पर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने विरोध किया था. टीएमसी और बीजेपी के नेताओं के बीच खूब बयानबाजी भी हुई थी. फिर दोनों की पार्टी के नेता चुनाव आयोग पहुंचे थे और मामले की जांच की मांग की थी.

इसके बाद चुनाव आयोग ने मामले को लेकर राज्य सरकार और पर्यवेक्षकों से रिपोर्ट मांगी थी. रिपोर्ट आने के बाद चुनाव आयोग ने कार्रवाई करते हुए प्रशासनिक फेर बदल किये थे. पूर्वी मेदिनीपुर के एसपी को हटाया गया था. इसके अलावा डीएम और डीइओ भी बदले गये थे. एस पी के खिलाफ आयोग ने आरोप तय करने के लिए कहा था.

Also Read: Bengal Chunav 2021: मेदिनीपुर में ‘मामा’ ने बताया ‘DIDI’ का फुल फॉर्म, कहा-‘ममता ने मां माटी और मानुष का अपमान किया है’

इसका सुरक्षा निदेशक को भी चुनाव आयोग ने हटाने के आदेश दिये थे. इसके साथ ही एक पर्यवेक्षक को भी हटाया गया था. इस मामले को लेकर चुनाव आयोग को दी गयी रिपोर्ट के आधार पर चुनाव आयोग ने ममता को लगी चोट को हादसा करार दिया था. पर इसकी जांच अभी भी पूरी नहीं हुई है और जांच चल रही है.

Posted By: Pawan Singh

Next Article

Exit mobile version