दीदी कभी नहीं चाहती है कि बंगाल में चुनाव शांतिपूर्ण हो, बारासात से बोले PM Modi

Bengal Chunav 2021 Mamata Banerjee never thought of peaceful election : बंगाल विधानसभा चुनाव प्रचार को लेकर आज पीएम मोदी मे उत्तर 24 परगना के बारासात में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने ममता बनर्जी पर जमकर हमला किया. बंगाल चुनाव में लगातार हो रही हिंसा को लेकर पीएम मोदी ने टीएमसी पर निशाना साधा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2021 8:31 PM

कोलकाता: बंगाल विधानसभा चुनाव प्रचार को लेकर आज पीएम मोदी मे उत्तर 24 परगना के बारासात में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने ममता बनर्जी पर जमकर हमला किया. बंगाल चुनाव में लगातार हो रही हिंसा को लेकर पीएम मोदी ने टीएमसी पर निशाना साधा.

पीएम मोदी ने कहा कि दीदी ने कभी भी बंगाल में शांतिपूर्ण चुनाव होने की बात नहीं कही. पश्चिम बंगाल के लोग उनकी मंशा समझ सकते हैं . पीएम मोदी ने कहा कि दीदी जानती है कि बीजेपी को भारी संख्या में वोट मिले हैं. यही कारण है कि ममता बनर्जी नहीं चाहती है कि वोट प्रतिशत बढ़े. उन्होंने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी कभी नहीं चाहती है कि वोट का प्रतिशत ज्यादा हो.

इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि दीदी जानती है कि यह उनके गुंडे हैं जो हिंसा पैदा कर रहे हैं इसलिए वह उनके खिलाफ कार्रवाई की बात नहीं करती है. पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि यह वो नहीं कर सकती है क्योंकि जो भी हो रहा है उनकी नाक के नीचे हो रहा है. रैली में शामिल लोगों का धन्यवाद करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं आपके प्यार के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं और आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि मैं आपका प्यार ब्याज सहित चुकाऊंगा.

Also Read: बंगाल की जनता को चक्रवात से ज्यादा दर्द दीदी के विश्वासघात ने दिया, कल्याणी से PM Modi का CM Mamata पर हमला

पीएम मोदी ने विनाश काले विपरीत बुद्धी मुहावरे का उदाहरण देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यही कारण है कि दीदी ने बंगाल के एससी, एसटी, ओबीसी समुदायों के साथ मिलकर मोदी के खिलाफ एक तरह की खुली लड़ाई लड़ी.

वहीं रैली में मोबाइल का फ्लैश जलाने पर पीएम मोदी ने कहा कि जिस तरह से आपने अपने मोबाइल की टॉर्च चालू की और इस जगह को रोशन किया, ऐसा लग रहा था कि 2 मई आज आपके लिए आ गया है. मेरे लिए आपका प्यार दीदी को बहुत परेशान करता है. जनता ने 4 चरणों के मतदान के बाद भाजपा की जीत की पुष्टि की है.

Also Read: चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी पर लगाया बैन, 24 घंटे तक नहीं कर सकेंगी प्रचार, कर रहीं थी हिंदू मुस्लिम

इससे पहले भी शीतलकुची में हुई घटना को लेकर अमित शाह ने ममता बनर्जी पर आरोप लगाया था कि ममता बनर्जी ने ही ग्रामीणों को सुरक्षाबलों के खिलाफ उकसाया था. अलग ममता बनर्जी ने लोगों को यह नहीं कहती की सुरक्षाबलों को घेराव करों, तो शीतलकुची में तीन युवाओं की मौत नहीं होती.

Posted By: Pawan Singh

Next Article

Exit mobile version