17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bengal Chunav 2021: बांकुड़ा में ममता ने की निष्पक्ष चुनाव की मांग, कहा- चुनाव आयोग के कार्यों में दखल अंदाजी कर रहे हैं गृह मंत्री

पश्चिम बंगाल चुनाव के पहले और दूसरे चरण के चुनाव प्रचार लिए बीजेपी और टीएमसी रेस हो गयी है. टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी आज बांकुड़ा में रैली को संबोधित कर रही है. पैर में चोट के बावजूद व्हीलचेयर से ही आज ममता बनर्जी की तीन रैलियां है. इसके अलावा एक रोड शो भी है.

पश्चिम बंगाल चुनाव के पहले और दूसरे चरण के चुनाव प्रचार लिए बीजेपी और टीएमसी रेस हो गयी है. टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी आज बांकुड़ा में रैली को संबोधित कर रही है. पैर में चोट के बावजूद व्हीलचेयर से ही आज ममता बनर्जी की तीन रैलियां है. इसके अलावा एक रोड शो भी है.

बांकुड़ा में रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि चुनाव आयोग राज्य में सही तरीके से कार्य नहीं कर रही है. किसी भी मामले की जांच सही तरीके से नहीं कर रही है.

अमित शाह पर निशाना साधते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि गृहमंत्री देश में यह तय कर रहे हैं कि किसे गिरफ्तार करना है और किसे मारना है. इतना ही नहीं वो देश की एजेंसियों का भी गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने गृहमंत्री पर चुनाव आयोग के कार्य में दखल देने का आरोप लगाया और कहा कि हम राज्य में निष्पक्ष चुनाव चाहते हैं.

Also Read: Coal Smuggling Case : TMC सांसद अभिषेक बनर्जी के रिश्तेदारों से CBI ने की पूछताछ, कोलकाता, दुर्गापुर और आसनसोल में चल रही छापेमारी

बांकुड़ा के छतना में रैली को संबोधित करते हुए भी ममता मोदी सरकार पर खूब हमलावर रही. उन्होंने नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले वो दिल्ली की को अच्छे से संभाल ले उसके बाद बंगाल को संभालने की बात करें.

बता दें कि ममता को लगी चोट के मामले में चुनाव आयोग ने जांच की थी. जांच के बाद आयोग ने इस घटना को हादसा करार दिया था. जबकि ममता बनर्जी बार बार हमले का आरोप बीजेपी और विपक्ष पर लगा रही थी. टीएमसी कार्यकर्ता भी इस घटना का आरोप बीजेपी पर लगा रहे थे.

हालांकि इस मामले में राज्य सरकार और पर्यवेक्षकों द्वारा सौंपी गयी रिपोर्ट पर चुनाव आयोग ने कार्रवाई की थी और गाज अधिकारियों पर गिरी थी. चुनाव आयोग ने मेदिनीपुर के डीएम और एसपी को हटाने का आदेश दिया था. पर आयोग के इस फैसले पर टीएमसी ने असंतुष्टी जाहिर की थी.

Also Read: Bengal Chunav 2021: तारकेश्वर के भाजपा उम्मीदवार स्वपन दासगुप्ता ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा, टीएमसी और कांग्रेस ने उठाये थे सवाल

Posted By: Pawan Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें