Loading election data...

Bengal Chunav 2021: ओवैसी पर भड़कते हुए ममता बनर्जी ने बताया अपना धर्म, कहा-हिंदू हूं, रोज चंडीपाठ करती हूं

bengal Chunav 2021, Mamta Banerjee Flaming asaduddin Owaisi Mamta Banerjee, I do Chandipath everyday : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दो चरण की वोटिंग बीत जाने के बाद एक बार फिर असद्दुदीन ओवैसी और ममता बनर्जी के बीच जुबानी जंग तेज हो गयी है. दोनों एक दूसरे पर जमकर आरोप लगा रहे हैं. रायदीघी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने आज फिर ओवैसी का नाम लिए बगैर उनपर हमला किया. ममता बनर्जी ने मतदाताओं को कहा कि हैदराबाद की पार्टी बीजेपी की सहयोगी है उससे बचकर रहें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2021 5:40 PM
an image

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दो चरण की वोटिंग बीत जाने के बाद एक बार फिर असद्दुदीन ओवैसी और ममता बनर्जी के बीच जुबानी जंग तेज हो गयी है. दोनों एक दूसरे पर जमकर आरोप लगा रहे हैं. रायदीघी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने आज फिर ओवैसी का नाम लिए बगैर उनपर हमला किया. ममता बनर्जी ने मतादाताओं को कहा कि हैदराबाद की पार्टी बीजेपी की सहयोगी है उससे बचकर रहें.

रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि मैं सभी अल्पसंख्यक भाइयों और बहनों से अनुरोध करता हूं कि वे अपने मत विभाजन की अनुमति न दें. आगे टीएमसी प्रमुख ने कहा कि बीजेपी बंगाल को बांटना चाहती है क्या आप ‘बंग भंग’ आंदोलन के बारे में जानते हैं? इन दिनों भी ऐसा ही हो रहा है. ये लोग बंगाल, इसकी भाषा और इसकी संस्कृति को समाप्त करना चाहते हैं.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा की बीजेपी धर्म के नाम पर लोगों को बांट रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी दंगे भड़काने का काम करती है. इसलिए उससे दूर रहें. जो बाहरी लोग बंगाल में आये हैं उन्हें खदेड़ कर भगा दो. ममता ने हिंदू धर्म से अपनी पहचान जोड़ने हुए कहा कि मैं एक हिंदू हूं, हर रोज घर से निकलने से पहले चंडी मंत्र का जाप करती हूं. पर सभी धर्म के लोगों सम्मान करती हूं.

Also Read: नंदीग्राम में पड़ रहे हैं वोट, इसी बीच AIMIM चीफ ओवैसी ने ममता के खिलाफ दिया बड़ा बयान, क्या मुस्लिम वोटर्स बदलेंगे पाला?

इससे पहले नंदीग्राम में मतदान के बीच ओवैसी ने कहा था कि मुस्लिम वोटरों पर फर्क पड़ने से सबसे ज्यादा नुकसान हो सकता है, जिसका सीधा नुकसान टीएमसी सुप्रीमो को हो सकता है. 2011 की जनगणना के अनुसार नंदीग्राम में मुस्लिम की आबादी करीब 30 फीसदी से अधिक थी.

ममता बनर्जी के गोत्र वाले बयान पर एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उनका क्या होगा? जो लोग शांडिल्य या जनेऊधारी नहीं हैं. उनका क्या होगा? जो किसी भगवान के भक्त नहीं हैं या फिर कोई मंत्रोच्चार नहीं करते हैं. उनका क्या होगा? इसके बाद ममता बनर्जी ने ओवैसी पर निशाना साधा था.

Also Read: Bengal Chunav 2021: बंगाल में CM योगी का ग्रैंड रोड शो, कहा- सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की धरती को TMC ने गुंडागर्दी की धरती बना दी

इसके बाद ओवेसी नें ट्वीट्स की झड़ी लगाते हुए कहा कि 30 अप्रैल 2002 को जैसा कि गुजरात जल रहा था और पीड़ित अपने शिविरों में . लोकसभा गुजरात हिंसा की निंदा करने के लिए प्रस्ताव पर चर्चा कर रही थी. ममता बनर्जी ने इसके खिलाफ और भाजपा के पक्ष में मतदान किया. क्या दीदी ने गुजरात के पीड़ितों को मुफ्त में या एक मंत्री पद के लिए बेच दिया?

Posted By: Pawan Singh

Exit mobile version